सत्ता में आए तो गरीबों को 5 साल तक मुफ्त राशन, एक किलोग्राम घी देंगे : अखिलेश यादव
Advertisement
trendingNow11099336

सत्ता में आए तो गरीबों को 5 साल तक मुफ्त राशन, एक किलोग्राम घी देंगे : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि सपा (SP) प्रमुख ने कहा है कि अगर उनकी सरकार (Government) आती है तो 5 साल तक गरीबों (Poor) को मुफ्त राशन (Free Ration) दिया जाएगा.

सत्ता में आए तो गरीबों को 5 साल तक मुफ्त राशन, एक किलोग्राम घी देंगे : अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार (Government) द्वारा चुनाव (Election) के बाद राशन (Ration) नहीं दिए जाने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो 5 साल तक गरीबों (Poor) को मुफ्त राशन (Free Ration) के अलावा स्वास्थ्य (Health) बेहतर करने के लिए एक किलोग्राम घी भी दिया जाएगा. 

  1. अखिलेश यादव ने किया ऐलान
  2. गरीबों को देंगे मुफ्त राशन और 1 किलोग्राम घी 
  3. विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने खोली पोल

रायबरेली (Raebareli) और उन्नाव (Unnao) में सपा के उम्मीदवारों (SP Candidates) के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘इस समय गरीबों को जो राशन मिल रहा है वह केवल चुनाव तक मिलने वाला है. चुनाव (Elections) के बाद यह नहीं मिलेगा. पहले इसे नवंबर तक दिया जाना था लेकिन जब उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Elections) की घोषणा की गई तो उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन मार्च तक मिलेगा. दिल्ली के बजट (Delhi Budget) में राशन का पैसा नहीं रखा है क्योंकि वह जानते हैं कि मार्च में चुनाव खत्म हो जाएगा.’ 

ये भी पढें: लाल किला हिंसा के आरोपी एक्टर दीप सिद्धू का सोनीपत में एक्सिडेंट, हादसे में हुई मौत

मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना

सपा (SP) प्रमुख ने कहा, ‘समाजवादियों ने पहले भी राशन दिया था. जब तक सपा की सरकार है, हम अपने गरीबों को राशन देंगे. इसके साथ ही हम एक साल में सरसों के तेल (Mustard Oil) के साथ-साथ दो सिलेंडर (Cylinder) भी देंगे और गरीबों के स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए उन्हें एक किलोग्राम घी भी दिया जाएगा.’ उन्होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘पहले चरण से ही सपा आगे बढ़ रही है और जो लोग कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे उनके समर्थक पहले ही चरण में ठंडे पड़ गए हैं. दूसरे चरण में आते-आते जिस तरह के वोट (Vote) पड़े हैं उसमें उनके कार्यकर्ता सुन्न पड़ गए हैं.’ 

'भाजपा का खाता यहां नहीं खुलेगा'

यादव ने कहा कि अब जब उन्नाव के लोग वोट (Vote) डालेंगे तो भाजपा (BJP) का खाता यहां नहीं खुलेगा. सपा मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति (Release) के अनुसार अखिलेश यादव ने मंगलवार रायबरेली, उन्नाव, फतेहपुर और कानपुर की जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोग बाबा साहेब (भीमराव आंबेडकर) के रास्ते से भटक गए हैं. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस (Congress), बसपा की सरकार बननी नहीं है, इनके चक्कर में मत आना. किसी भी अन्य दल का इस बार खाता नहीं खुलेगा. पहले दो चरणों की हवा सपा के पक्ष में है.’ 

ये भी पढें: यूपी चुनावः करहल से Akhilesh के खिलाफ ताल ठोक रहे BJP प्रत्याशी SP Baghel पर हमला

'राशन की गुणवत्ता थी खराब'

इससे पहले रायबरेली की सभा में यादव ने कहा कि भाजपा सरकार (BJP Government) द्वारा वितरित किए जा रहे राशन की गुणवत्ता (Quality) खराब थी और नमक में कांच के कण पाए जाने की भी खबरें आई थीं. उन्होंने पूछा कि क्या नमक गुजरात से नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 11 लाख सरकारी रिक्तियां (Government Vacancies) हैं और सपा सरकार उन पदों को भरकर युवाओं को रोजगार (Employment To Youth) देगी. यादव ने कहा, ‘भाजपा नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे थे. उनके वरिष्ठ नेता पर्चे बांट रहे थे लेकिन अब वह अभियान बंद हो गया है क्योंकि जब उन्होंने कुछ गांवों का दौरा किया तो लोगों ने उन्हें खाली गैस सिलेंडर (Empty Gas Cylinder) दिखाया. जिस दिन से लोगों ने खाली सिलेंडर दिखाया, भाजपा नेताओं का घर-घर जाकर प्रचार बंद हो गया.’ 

ये भी पढें: 'भयभीत राहुल' ने उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार से दूरी बनाई, प्रियंका ने संभाली कमान

कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

राज्य सरकार (State Government) पर हमला बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार के तहत कानून-व्यवस्था (Law And Order) की स्थिति चरमरा गई है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘हिरासत (Custody) में सबसे ज्यादा मौतें भाजपा सरकार के दौरान हुई हैं. इस डबल इंजन वाली सरकार (Double Engine Government) में भ्रष्टाचार (Corruption) भी दोगुना हो गया है.’ सपा अध्यक्ष ने मतदाताओं (Voters) से रायबरेली के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की. बता दें कि रायबरेली (Raebareli) और उन्नाव (Unnao) में 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान होना है.

(इनपुट - भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news