आईजीआई एयरपोर्ट: 90 करोड़ का सोना जब्‍त कर कस्‍टम ने गिरफ्तार किए 215 तस्‍कर
Advertisement
trendingNow1484650

आईजीआई एयरपोर्ट: 90 करोड़ का सोना जब्‍त कर कस्‍टम ने गिरफ्तार किए 215 तस्‍कर

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर 90 करोड़ रुपए के सोने के अलावा 21 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी नगदी भी बरादम की गई. विदेशी नगदी की तस्‍करी के आरोप में कस्‍टम ने कुल 38 लोगों को गिरफ्तार किया है.

फाइल फोटो

 

  1. 2017-18 में दिल्‍ली एयरपोर्ट से जब्‍त हुआ था 75 करोड़ का सोना
  2. कस्‍टम की तमाम सख्‍ती के बावजूद बढ़े सोना तस्‍करी के मामले
  3. विदेशी नगदी की तस्‍करी के मामलों में भी हुआ है इजाफा

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्‍टम की बढ़ती सख्‍ती के बीच तस्‍करों ने सोने की तस्‍करी के लिए नए-नए तरीकों का इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया है. यह बात दीगर है कि कस्‍टम के अधिकारियों की सूझबूझ के चलते न केवल तस्‍करी की तमाम कोशिशों को नाकाम किया गया है, बल्कि दिल्‍ली एयरपोर्ट से 215 तस्‍करों को गिरफ्तार कर करीब 314 किलो सोना जब्‍त किया गया है. जब्‍त किए गए सोने की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 90 करोड़ रुपए आंकी गई है. उल्‍लेखनीय है कि कस्‍टम ने यह बरामदगी 1 अप्रैल 2018 से 12दिसंबर 2018 के बीच की है.

बीते साल 75 करोड़ रुपए का सोना किया गया था बरामद
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर तस्‍करों के तमाम मंसूबे नाकाम होने के बावजूद तस्‍करी के मामलों में कमी नहीं आई है. वित्‍तीय वर्ष 2017-18 की बात करें तो कस्‍टम ने दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट से 150 तस्‍करों को गिरफ्तार कर करीब 276 किलो सोना जब्‍त किया था. जब्‍त किए गए सोने की कीमत करीब 75 करोड़ रुपए आंकी गई थी. वहीं, मौजूदा वित्‍तीय वर्ष में 1 अप्रैल 2018 से 12 दिसंबर 2018 के बीच सोने तस्‍करी की 251 कोशिशों को नाकाम किया गया है. कस्‍टम ने इन आठ महीनों में करीब 89.23 करोड़ रुपए कीमत का 314 किलो सोना जब्‍त किया है.

नगदी की तस्‍करी की कोशिशों में भी हुआ इजाफा
कस्‍टम के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, सोने की तरफ विदेशी नगदी की तस्‍करी के मामलों में भी इजाफा देखा गया है. वित्‍तीय वर्ष 2017-18 में जहां आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशी नगदी की तस्‍करी के 31 मामले सामने आए थे, वहीं वित्‍तीय वर्ष 2018-19 में 12 दिसंबर तक 51 मामले सामने आ चुके हैं. बीते वित्‍तीय वर्ष में कस्‍टम ने दिल्‍ली एयरपोर्ट से करीब 10 करोड़ रुपए की विदेशी नगदी जब्‍त की थी. वहीं इस वर्ष बीते आठ महीनों में 38 तस्‍करों को गिरफ्तार कर करीब 21 करोड़ की विदेशी नगदी जब्‍त की है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news