JEE Advanced: 3 जुलाई को परीक्षा, 8 जून से होंगे रजिस्ट्रेशन, देखें पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow11107987

JEE Advanced: 3 जुलाई को परीक्षा, 8 जून से होंगे रजिस्ट्रेशन, देखें पूरा शेड्यूल

IIT बॉम्बे ने JEE एडवांस परीक्षा के तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई को किया जाएगा. वही, परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. 

फाइल फोटो

नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीट्यू़ट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में पढ़ने की ख्वाहिश रखने वाले छात्रों के लिए बढ़िया खबर है. इस साल के ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE) एडवांस 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस बार परीक्षा का आयोजन IIT बॉम्बे करेगा. ॉ

  1. JEE एडवांस की तारीख घोषित
  2. IIT बॉम्बे ने जारी किया शेड्यूल
  3. 3 जुलाई को होगी परीक्षा

8 जून से रजिस्ट्रेशन

जारी शेड्यूल के अनुसार, IIT बॉम्बे 3 जुलाई को JEE एडवांस परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. JEE Main 2022 परीक्षा पास करने वाले और 2,50,000 से कम रैंक हासिल करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

आधिकारिक वेबसाइट से लें अधिक जानकारी

परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी विभिन्न आईआईटी में एडमिशन ले सकेंगे. JEE एडवांस 2022 प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और सूचना ब्रोशर भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. रजिस्‍ट्रेशन व अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून

वहीं, JEE एडवांस परीक्षा में भाग लेने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी. इसके लिए आखिरी डेट 14 जून रखी गई है. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है. वहीं, एडमिट कार्ड 27 जून से 3 जुलाई तक जारी किए जाएंगे. 

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news