इंटरसेप्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow1488607

इंटरसेप्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में मांगा जवाब

इससे पहले केन्द्र सरकार की 20 दिसंबर की अधिसूचना को चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.

केंद्र सरकार ने 10 केंद्रीय एजेंसियों को दिए हैं कंप्यूटर निगरानी के अधिकार (फाइल फोटो)

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने कंप्यूटर प्रणालियों को इंटरसेप्ट करने, उन पर नजर रखने और उनके आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए 10 एजेंसियों को अनुमति देने वाले सरकारी नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर केन्द्र को सोमवार को नोटिस जारी किया. शीर्ष अदालत ने केन्द्र से छह सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा है. इससे पहले केन्द्र सरकार की 20 दिसंबर की अधिसूचना को चुनौती देते हुए न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.

आपके कंप्यूटर पर होगी सरकार की नजर, 10 सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को मिले निगरानी के अधिकार

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के तहत केन्द्र की 10 जांच एवं जासूसी एजेंसियों को कंप्यूटरों को इंटरसेप्ट करने और उनके आंकड़ों का विश्लेषण करने का अधिकार प्राप्त हो गया है. बता दें इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है तो कोर्ट मामले पर सुनवाई करेगा.

कहीं कंप्‍यूटर में तो नहीं छिपा एसीपी की आत्महत्या का राज? जांच में जुटी पुलिस

वहीं चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के समक्ष अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा ने इस याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध करते हुए कहा था कि उनकी जनहित याचिका पर तत्काल सुनवाई होना चाहिए. जिस पर चीफ जस्टिस रंज गोगोई और जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ ने कहा था कि 'हम जरूरत पड़न पर मामले को सूचीबद्ध करेंगे.'

कंप्यूटर डेटा की निगरानी: विजयन बोले, 'देश को अघोषित आपातकाल की ओर ले जा रही है केंद्र सरकार'

बता दें केंद्र सरकार ने 10 केंद्रीय एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में रखे गए सभी डेटा की निगरानी करने और उन्हें देखने के अधिकार दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर एवं सूचना सुरक्षा प्रभाग द्वारा गुरुवार देर रात गृह सचिव राजीव गाबा के जरिए यह आदेश जारी किया गया. आदेश के मुताबिक, 10 केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियों को अब सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत किसी कंप्यूटर में रखी गई जानकारी देखने, उन पर नजर रखने और उनका विश्लेषण करने का अधिकार होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news