राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में अपराध (Crime) के बढ़ते मामले दिल्लीवासियों (Delhiites) की टेंशन (Tension) बढ़ा रहे हैं. बता दें कि 2020 के मुकाबले दिल्ली में 2021 में 16.35% अपराध (Crime) बढ़े हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध (Crime) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पुलिस (Police) की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस (Annual Press Conference) में सीपी (CP) ने कहा कि अपराध को कंट्रोल (Crime Control) में किया जाएगा.
अपराध 2020 2021 अपराध में वृद्धि और कमी
फिरौती के लिए अपहरण 10 16 60.00% वृद्धि
दुष्कर्म 1,618 1,969 21.69% वृद्धि
जघन्य अपराध 5,165 5,377 4.10% वृद्धि
झपटमारी 7,503 8,844 17.87% वृद्धि
सेंधमारी 2,039 2,466 20.94% वृद्धि
कुल अपराध 2,38,642 2,77,664 16.35% वृद्धि
डकैती 9 24 166.67% वृद्धि
हत्या 447 435 -2.68% कमी
हत्या का प्रयास 550 729 32.55% वृद्धि
लूटपाट 1,842 2,137 16.02% वृद्धि
दंगा 689 67 -90.28% कमी
अपराध 2020 2021
फिरौती के लिए अपहरण 100 100
दुष्कर्म 95.49 95.48
जघन्य अपराध 88.34 94.18
झपटमारी 60.15 55.16
सेंधमारी 46.64 48.82
कुल अपराध 45.03 46.25
अपराध 2020 2021
डकैती 100 95.83
हत्या 90.38 93.56
हत्या का प्रयास 94.73 97.67
लूटपाट 93.49 92.14
दिल्ली में एक करोड़ 83 लाख लोग रहते हैं जिनके पास एक करोड़ 28 लाख वाहन हैं. दिल्ली में रोजाना करीब 1,100 से लेकर 1,200 नई गाड़ियों का रेजिस्ट्रेशन (Registration of Vehicles) होता है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 2021 में 24 लाख 91 हजार 756 चालान काटे थे. पुलिस को चालान से नौ करोड़ 50 लाख रुपये मिले. पुलिस ने रेड लाइट जंप (Red Light Jump) के 37,795 चालान किए और 11 लाख 12 हजार 103 लोगों को नोटिस (Notice) दिए. ओवर स्पीडिंग (Over Speeding) के 18 लोगों के चालान काटे और 33 लाख 67 हजार 488 लोगों को नोटिस जारी किया. ट्रिपलिंग राइडिंग (Tripling Riding) के छह हजार 857 चालान किए और पांच हजार 615 लोगों को नोटिस भेजा.
ये भी पढें: चार वक्त के खाने के लिए यौन उत्पीड़न से जूझ रही 14 साल की लड़की का दर्द
बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने वाले 85 हजार 152 लोगों के चालान किए और एक लाख 72 हजार 105 लोगों के नोटिस भेजा. बिना हेलमेट के पिलियन राइडर (Pillion Rider) के 14 हजार 817 लोगों के चालान काटे और एक हजार 668 लोगों को नोटिस भेजा. वहीं खतरनाक ड्राइविंग करने वाले 45 हजार 762 लोगों के चालान काटे और 200 लोगों को नोटिस भेजे. ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink and Drive) करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई (Action) करते हुए दो हजार 560 लोगों के चालान किए. वहीं कार में बिना सीट बेल्ट लगाने वालों के खिलाफ 59 हजार 164 लोगों के चालान काटे और 53 लोगों को नोटिस भेजा. फोन पर बात करने वालों के खिलाफ पुलिस ने 24 हजार 323 लोगों के चालान काटे और 54 लोगों को नोटिस जारी किया. साथ ही चार लाख 42 हजार 544 लोगों के चालान काटे और आठ लाख 23 हजार 25 लोगों को नोटिस जारी किए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) 10 और 15 साल पुराने डीजल और पेट्रोल वाले वाहनों (Diesel and Petrol Vehicles) के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है. पिछले साल सड़कों पर उतरे ऐसे प्रतिबंधित वाहनों के 3,218 चालान किए गए. वहीं 2,342 वाहनों की कुर्की भी की गई. वाहनों से होने वाली प्रदूषण की जांच (Pollution Check) पर भी पुलिस का पूरा ध्यान रहा. पीयूसीसी (PUCC) के बिना वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर कुल 1,06,778 चालान काटे गए जबकि उचित कवरिंग के बिना निर्माण और अन्य संबद्ध सामग्री ले जाते हुए पकड़े जाने पर 953 चालान किए गए.
ये भी पढें: सनकी प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर कर दी हत्या, शादी करने से किया था इनकार
पिछले साल दिल्ली के अलग-अलग इलाके में हुए सड़क हादसों (Road Accidents) में कुल 1,180 लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि ऐसी घटनाओं में 4,061 लोग घायल (Injured) हो गए थे. साल 2020 में सड़क हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 1,151 थी जबकि घायल 3,976 लोग हुए थे.
पद पहले अब
ज्वाइंट सीपी 02 02
एडिशनल सीपी 06 06
डीसीपी 12 15
एसीपी 12 30
इंस्पेक्टर 53 67
ओवर स्पीड डिटेक्शन कैमरे - 125 स्थानों पर
ट्रैफिक लाइट वायलेशन कैमरा - 43 स्थानों पर
LIVE TV