Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए जारी विशाल टीकाकरण अभियान में लगातार मिल रही कामयाबी के बीच एक और राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 538 दिन बाद ये पहला मौका है जब एक दिन में सबसे कम कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में देश के कोरोना बुलेटिन की बात करें तो इस दौरान सिर्फ 8,488 नए मरीज सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान भारत में 12,510 लोग इस वायरस के प्रकोप से ठीक हुए वहीं 249 लोगों की मौत कोरोना के संक्रमण की वजह से हुई. वहीं एक्टिव केसों की बात करें तो सक्रिय मामलों की संख्या में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 1,18,443 है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है.
यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. वहीं, बीते 24 घंटे में महामारी से 249 लोगों की मौत हो गई जबकि 12,510 लोग ठीक हुए. 11,919 नए मामलों में से केरल से ही 5080 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, केरल में पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 7908 लोग ठीक हुए.
ये भी पढ़ें- 'जय श्रीराम' बोलने वालों को भागवत की नसीहत, कह दी ये बड़ी बात
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मनडाविया (Mansukh Mandaviya) आज कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) को लेकर आज अहम बैठक करेंगे. जिसमें मणिपुर (Manipur), मेघालय (Meghalaya), नगालैंड (Nagaland) और केंद्र शाषित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry.) में कोविड वैक्सिनेशन की प्रगति और योजनाओं के बारे में समीक्षा की जाएगी.
केंद्र सरकार ने विशाल टीकाकरण अभियान (Mass Vaccination Campaign) के लिए एक महीने तक चलने वाला 'हर घर दस्तक' अभियान शुरू किया है. जिसके तहत अब स्वास्थ्यकर्मी लोगों को घर-घर जाकर मुफ्त में वैक्सीन लगाएंगे.