#IndiaKaDNA में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा, यहां पढ़ें बड़ी बातें
Advertisement
trendingNow1692210

#IndiaKaDNA में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा, यहां पढ़ें बड़ी बातें

केंदीय कानून मंत्री ने अमूल इंडिया के कार्टून पर ट्विटर की कार्रवाई की आलोचना की. 

#IndiaKaDNA में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा, यहां पढ़ें बड़ी बातें

नई दिल्ली: देश को दिशा देने वाले 'इंडिया का DNA E-Conclave में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ZEE NEWS के एडिटर-इन चीफ सुधीर चौधरी से बातचीत में कहा कि कोर्ट में जनहित याचिकाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि जनहित याचिकाएं लोगों के हित के लिए नहीं है. हारे हुए लोग कोर्ट के जरिए राजनीति कर रहे हैं. यहां पढ़ें रविशंकर प्रसाद ने और क्या कहा...

- केंदीय कानून मंत्री ने अमूल इंडिया के कार्टून पर ट्विटर की कार्रवाई की आलोचना की. 

- 'इंटरनेट को कंट्रोल करना सही नहीं है. विचारों के प्रकटीकरण पर रोक नहीं लगना चाहिए. ट्विटर ने अमूल के ट्विटर को सस्पेंड करके अच्छा नहीं किया.'

ये भी पढ़ें: #IndiaKaDNA: हमारा अपना कुछ नहीं, जो कुछ भी है लोक कल्याण के लिए है: योगी आदित्यनाथ

- कानून मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने सही वक्त पर लॉकडाउन का फैसला लिया था. लॉकडाउन में भारत रुका नहीं. 

- कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में भारत के हालात दुनिया से बेहतर हैं. कोरोना के सामने पूरी दुनिया नतमस्तक, भारत में रिकवरी रेट 48% है. 

- कोरोना के बाद राजनीति बदल जाएगी. भीड़ अब राजनीति का पैमाना नहीं. 

ये भी पढ़ें- #IndiaKaDNA: आज देश में एक विधान, एक संविधान: मुख्तार अब्बास नकवी

- भारत की जनता तकनीकी के महत्व को समझती है. हमने लोगों को तकनीकी को अपनाने के लिए प्रेरित किया है. कोरोना काल की दुनिया नई है.

- सोशल मीडिया से जुड़ी कंपनियां भारत का ख्याल रखें. सोशल मीडिया पर अराजकता और वैचारिक हिंसा बर्दाश्त नहीं. भारत में सभी विचारों का सम्मान है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news