Diwali-Chhath पर Indian Railways का बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलाईं 1700 विशेष रेलगाड़ियां
Advertisement
trendingNow11954368

Diwali-Chhath पर Indian Railways का बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलाईं 1700 विशेष रेलगाड़ियां

Indian Railway News: यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जवानों को तैनात किया गया है. रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. 

Diwali-Chhath पर Indian Railways का बड़ा तोहफा, इन रूटों पर चलाईं 1700 विशेष रेलगाड़ियां

Deepawali Special Train today 11 November : भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन में अपने पैसेंजर्स की यात्रा को आसान बनाने के लिए 1700 विशेष रेलगाड़ियां (Special Trains) चलाई हैं, जिससे यूपी-बिहार में अपने घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को करीब 26 लाख नई सीट उपलब्ध हुई हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दिवाली और छठ पूजा के कारण यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ये सभी अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं. अधिकारी ने कहा, 'यात्रियों की सुविधा के लिए 26 लाख अतिरिक्त सीट उपलब्ध कराई गई हैं.'

आरक्षित सीट की मांग बढ़ी

रेलगाड़ियों में आरक्षित सीट की मांग बहुत अधिक है, जिससे त्योहारी मौसम में त्योहार में शामिल होने के लिए घर जाने की योजना बना रहे लोगों को आरक्षित सीट प्राप्त करने में मुश्किल हो रही है. दीवाली के महापर्व पर घर जाने के लिए लाखों लोग देशभर के स्टेशनों पर डटे हैं. ऐसे में लाखों लोगों की सीट पक्की हो गई है. दरअसल ये बर्थ रेगुलर ट्रेनों से अलग हैं. अगर रेगुलर ट्रेनों की बर्थ शामिल कर ली जाएं तो सीटों की संख्‍या काफी अधिक हो जाएगी. इन स्‍पेशल ट्रेनों का लाभ यात्रियों को मिल रहा है.

इस रूट पर चलाई गईं ट्रेनें

आपको बताते चलें कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान उत्तर-प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल ये स्पेशल ट्रेनें चलाता है. रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. जिसमें सभी जोन के रूट्स की ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे ने किया खास इंतजाम

सीट दिलाने के अलावा पैसेंजर्स की सेफ्टी सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने अपने प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जवानों को तैनात किया है. इसी तरह से रेलगाड़ियों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात किया गया है. प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ रेलगाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उचित उपाय किए गए हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news