Indian Railways: झारखंड के हजारीबाग टाउन में लगा Wi-Fi, अब तक 6 हजार स्टेशन हुए इस सुविधा से लैस
Advertisement
trendingNow1901570

Indian Railways: झारखंड के हजारीबाग टाउन में लगा Wi-Fi, अब तक 6 हजार स्टेशन हुए इस सुविधा से लैस

देश में 6 हजार रेलवे स्टेशन वाई फाई (Wi-Fi)  सुविधा से लैस हो चुके हैं. बड़ी बात ये है कि इस अभियान के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं किया है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों और आम जनता को डिजिटल सिस्टम से जोड़ने के लिए दूर-दराज के स्टेशनों पर वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा के विस्तार का काम जारी रखे हुए है. पूर्व मध्य रेलवे के तहत आने वाले झारखंड राज्य के हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन (Hazaribagh Station) पर रविवार को वाई-फाई चालू कर दिया गया. इसके साथ ही वाई-फाई सुविधा से लैस रेलवे स्टेशनों की संख्या देश में 6,000 पर पहुंच गई है. 

  1. 2016 में हुई अभियान की शुरुआत
  2. गांव और शहर में दूरी पाटने की कोशिश
  3. ये संस्थाएं कर रही अभियान में मदद

2016 में हुई अभियान की शुरुआत

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जनवरी 2016 में मुंबई रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई (Wi-Fi) की सुविधा शुरू करके इस अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद पश्चिम बंगाल का मिदनापुर देश का 5000वां रेलवे स्टेशन बना, जिसे वाई-फाई से लैस किया गया. वहीं अब झारखंड का हजारीबाग रेलवे स्टेशन यह सुविधा वाला देश का 6000वां रेलवे स्टेशन बन गया है. रविवार को ही ओडिशा राज्य के अंगुल जिले के जरापाड़ा स्टेशन को भी वाई-फाई से लैस किया गया है. 

गांव और शहर में दूरी पाटने की कोशिश

रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई (Wi-Fi) सुविधा से लैस करना भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का अहम हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट के जरिए ग्रामीण और शहरी नागरिकों के बीच डिजिटल विभाजन को पाटने की कोशिश की जा रही है. जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा टेक्नोसेवी हो सकें और इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकें. 

ये संस्थाएं कर रही अभियान में मदद

खास बात ये है कि रेलवे स्टेशनों को वाई फाई (Wi-Fi) से लैस करने के इस प्रोजेक्ट में रेल मंत्रालय अपनी जेब से एक पैसा भी खर्च नहीं कर रहा. इसके बजाय रेल मंत्रालय के तहत आने वाली सब्सिडरी कंपनी RailTel, गूगल, टेलिकॉम मंत्रालय, गूगल, टाटा ट्रस्ट और PGCIL की मदद से यह पूरा प्रोजेक्ट पूरा किया जा रहा है. जिसका लाभ पूरे देश को मिलना शुरू हो गया है. केंद्र सरकार इस अभियान से उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा है. उसके 762 रेलवे स्टेशन वाई फाई से लैस हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Free WiFi से पोर्न देखने पर अब होगी कार्रवाई, Indian Railways ने जारी की नई गाइडलाइन

प्रदेशवार वाई फाई (Wi-Fi) सुविधा वाले स्टेशनों की सूची:-

1 आंध्र प्रदेश 509
2 अरुणाचल प्रदेश 3
3 असम 222
4 बिहार 384
5 चंडीगढ़ 5
6 छत्तीसगढ़ 115
7 दिल्ली 27
8 गोवा 20
9 गुजरात 320
10 हरियाणा 134
11 हिमाचल प्रदेश 24
12 जम्मू कश्मीर 14
13 झारखंड 217
14 कर्नाटक 335
15 केरल 120
16 मध्य प्रदेश 393
17 महाराष्ट्र 550
18 मेघालय 1
19 मिजोरम 1
20 नागालैंड 3
21 ओडिशा 232
22 पंजाब 146
23 राजस्थान 458
24 सिक्किम 1
25 तमिलनाडु 418
26 तेलंगाना 45
27 त्रिपुरा 19
28 उत्तर प्रदेश 762
29 उत्तराखंड 24
30 पश्चिम बंगाल 498
  कुल  6000

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news