Indian Lipstick Plant: 100 साल बाद मिला लिपिस्टिक का पौधा, भारतीय वैज्ञानिकों ने की खोज
Advertisement
trendingNow11209499

Indian Lipstick Plant: 100 साल बाद मिला लिपिस्टिक का पौधा, भारतीय वैज्ञानिकों ने की खोज

Indian Rare Plant: भारतीय वैज्ञानिकों (Indian scientists) ने एक ऐसे दुर्लभ पौधे की खोज की है, जो करीब 100 साल पहले मिला था. इसे 'भारतीय लिपस्टिक पौधा' कहा जाता है. यह पौधा अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में पाया गया है.

प्रतीकात्मक चित्र

Scientist discovered Indian Lipstick Plant: भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (BSI) के शोधकर्ताओं ने एक सदी से भी अधिक समय बाद अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले (Anjou District) में एक दुर्लभ पौधे की खोज की है. इसे 'भारतीय लिपस्टिक पौधे' के नाम से जाना जाता है.

1912 में पहली बार खोज

इस पौधे की खोज सबसे पहले 1912 में ब्रिटिश वनस्पतिशास्त्री स्टीफन ट्रॉयट डन ने की थी. इसे वनस्पति विज्ञान में 'एस्किनैन्थस मोनेटेरिया डन' (Eschinanthus monetaria dun) के नाम से जाना जाता है. इसकी खोज अरुणाचल प्रदेश से एक अन्य अंग्रेज वनस्पतिशास्त्री इसहाक हेनरी बर्किल द्वारा एकत्र किए गए पौधों के नमूनों पर आधारित थी.

इस वजह से पड़ा नाम

BSI के वैज्ञानिक कृष्णा चौलू ने खोज के बारे में 'करंट साइंस जर्नल' में प्रकाशित एक लेख में कहा कि ट्यूबलर रेड कोरोला (Tubular Red Corolla) की उपस्थिति के कारण, जीनस एस्किनैन्थस (genus eschinanthus) के तहत कुछ प्रजातियों को लिपस्टिक प्लांट कहा जाता है.

ये भी पढ़ेंः Kerala Student Suicide: कोरियाई बैंड के वीडियो को देखने की लगी लत, लड़की ने उठाया खौफनाक कदम

2021 में सैंपल एकत्रित

चौलू ने अरुणाचल प्रदेश में फूलों के अध्ययन के दौरान दिसंबर 2021 में अंजॉ जिले के ह्युलियांग और चिपरू से 'एस्किनैन्थस' के कुछ नमूने एकत्र किए थे. उन्होंने कहा कि प्रासंगिक दस्तावेजों की समीक्षा और ताजा नमूनों के अध्ययन से पुष्टि हुई कि नमूने एस्किनैन्थस मोनेटेरिया के हैं, जो 1912 के बाद से भारत में कभी नहीं मिले.
LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news