पंजाब में अकाली दल में आपसी कलह खत्म होने का नाम ले रही. अकाली दल के कद्दावर नेता व राज्यसभा मेंबर सुखदेव सिंह ढींढसा ने अकाली दल प्रधानगी के चुनावों की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सुखबीर बादल पर निशाना साधा है.
Trending Photos
चंडीगढ़: पंजाब में अकाली दल में आपसी कलह खत्म होने का नाम ले रही. अकाली दल के कद्दावर नेता व राज्यसभा मेंबर सुखदेव सिंह ढींडसा ने अकाली दल प्रधानगी के चुनावों की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए सुखबीर बादल पर निशाना साधा है. ढींडसा ने कहा कि वह अकाली हैं और अकाली ही रहेंगे लेकिन पार्टी में अब डेमोक्रेटिक तरीके से चुनाव करवाकर पार्टी प्रधान नहीं चुने जाते. ढींडसा ने सुखबीर बादल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सुखबीर ने अपने तरीके से बिना चुनाव प्रक्रिया से पार्टी के ओहदेदार बना दिए हैं, जिसके चलते अब वही ओहदेदार हर बार सुखबीर बादल को प्रधान चुनते रहेंगे. ढींडसा बादल परिवार से खासा नाराज़ नजर आए.
अकाली दल का 99वां स्थापना दिवस 14 दिसंबर को मनाया जाएगा. अकाली दल छोड़ अलग पार्टी बनाने वाले लीडर भी इस स्थापना दिवस को अमृतसर में ही मनाने जा रहे हैं. ढींडसा भी साफ कर चुके हैं कि इस स्थापना दिवस को वह पार्टी छोड़कर गए सभी पुराने दिग्गजों के साथ मनाएंगे. स्थापना दिवस में खास तौर पर चार धड़ों की प्रमुखता रहेगी जिनमें अकाली दल टकसाली से ब्रह्मपुरा, सेवा सिंह सेखवां, लोक इंसाफ पार्टी से बैंस भाई, रवी इंदर सिंह 1920, सुखदेव सिंह ढींडसा की प्रमुखता खास रहेगी. अकाली दल टकसाली नेता सेवा सिंह सेखवां ने कहा कि चारों धड़ों की ओर से अमृतसर में शुक्रवार शाम एक मीटिंग रखी गई जिसमें कल के प्रोग्राम पर चर्चा हुई. शनिवार सुबह 11 बजे अमृतसर के मजीठा रोड स्थित हरकिशन सकूल में 99वें स्थापना दिवस का आगाज होगा.
ये भी देखें:
उधर , बादल परिवार से नाराज नेताओ के सुर देख अकाली दल के सीनीयन नेता दलजीत चीमा ने भी सुखदेव ढींडसा को अनुशासन में रहने की नसीहत दे डाली. यानी अकाली दल ढींडसा या अन्य किसी के भी किसी कदम उठाने से बेपरवाह नजर आ रहा है और ढींडसा को एक बार दोबारा कोई कदम उठाने से पहले सोचने का सुझाव दे रहा है.