Asaduddin Owaisi: ममता बनर्जी ने कहा RSS में 'अच्छे लोग', ओवैसी ने निशाना साधते हुए कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow11330244

Asaduddin Owaisi: ममता बनर्जी ने कहा RSS में 'अच्छे लोग', ओवैसी ने निशाना साधते हुए कह दी बड़ी बात

UP Madrasa survey: यूपी में मदरसों के सर्वे को लेकर सियासत गर्मा गई है. इस मामले को लेकर ज़ी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है.

फाइल

Asaduddin Owaisi Vs Mamata Banerjee: AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की तारीफ करने को लेकर निशाना साधा है. ओवैसी ने यूपी में मदरसों के सर्वे से लेकर कई मुद्दों पर बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए जवाब दिया है.

ममता बनर्जी का बयान

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि 'आरएसएस पहले इतना बुरा नहीं था.' सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में, बनर्जी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आरएसएस में कई अच्छे लोग हैं जो BJP का समर्थन नहीं करते हैं, वो भी एक न एक दिन अपनी चुप्पी तोड़ देंगे.'

ओवैसी का बयान

ममता बनर्जी के इस बयान से भड़के ओवैसी ने कहा, 'ममता बनर्जी आखिर कब तक भारत और बंगाल के लोगों को बेवकूफ बनाएंगी. ममता बनर्जी आरएसएस की तारीफ कर रही हैं, टीएमसी में जो मुस्लिम चेहरे हैं उनका क्या होगा. आप क्या विकल्प देंगे मोदी का. अचानक ही यह मोहब्बत पैदा हो गई, वो पहले भी एक बार तारीफ कर चुकी हैं. इसका मतलब है शुरू से ही उनका मेल रहा है. लगता है कि उनकी आंखों से सेकुलरिज्म का पर्दा हट गया है.'

ओवैसी ने ट्वीट किया, '2003 में भी ममता ने आरएसएस को 'देशभक्त' कहा था. बदले में आरएसएस ने उन्हें 'दुर्गा' कहा था. आरएसएस हिंदू राष्ट्र चाहता है. इसका इतिहास मुस्लिम विरोधी घृणा अपराध से भरा है. उन्होंने गुजरात नरसंहार के बाद संसद में भाजपा सरकार का बचाव किया था. आशा है कि टीएमसी के मुस्लिम चेहरे उनकी ईमानदारी और निरंतरता के लिए उनकी तारीफ करेंगे.'

मदरसों का सर्वे छोटा NRC: ओवैसी

वहीं बीजेपी और योगी सरकार से नाराज ओवैसी ने ज़ी न्यूज़ (Zee News) को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मदरसों का सर्वे छोटा एनआरसी (NRC) है. जिसके जरिए जानकारी जुटाई रही है. ये परेशान करने की साजिश है. कई मदरसे यूपी मदरसा बोर्ड के तहत आते हैं. वहीं आर्टिकल 30 के तहत सरकार हमारे अधिकारों में दखल नहीं दे सकती है.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news