Lalu Prasad Yadav: चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत
Advertisement

Lalu Prasad Yadav: चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत

Lalu Prasad Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में बड़ी राहत मिली है. झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें सभी मामलों में जमानत दे दी है. उन्हें सजा की आधी अवधि जेल में पूरी कर लेने के आधार पर जमानत दी गई है. 

फोटो साभार- ANI

Lalu Prasad Yadav Bail: लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाइ कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत उन्हें से जमानत मिली है. चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा मामले में लालू को 5 साल की सजा सजा हुई थी. निचली अदालत के फैसले को हाइ कोर्ट में चुनौती दी गयी है. अदालत ने शुक्रवार को 10 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मंजूर की है. उन्हें सजा की आधी अवधि जेल में पूरी कर लेने के आधार पर जमानत दी गई है.

सभी मामलों में मिली जमानत

लालू प्रसाद यादव को अब तक कुल 4 मामलों में सजा हुई है और अब सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है. इसके बाद उनके जेल से निकलने की राह प्रशस्त हो गई है. सीबीआई ने इस मामले में काउंटर एफिडेविट फाइल कर कहा था कि लालू प्रसाद ने सजा की आधी अवधि पूरी नहीं की है. अदालत ने सीबीआई की दलील को खारिज कर दिया.

सीबीआई कोर्ट सुनाई थी 5 साल की सजा

बता दें कि रांची स्थित सीबीआई कोर्ट ने बीते 21 फरवरी को रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. सीबीआई अदालत के आदेश के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने झारखंड उच्च न्यायालय में 24 फरवरी को अपील दाखिल की थी. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान के अलवर में चला बुलडोजर, विकास के नाम पर तोड़े 300 साल पुराने तीन मंदिर

दिल्ली के एम्स में चल रहा है इलाज

हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच 1 अप्रैल को नहीं बैठी. इसके बाद सुनवाई 8 अप्रैल को हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए अदालत से वक्त मांगा. अदालत ने सीबीआई के आग्रह को स्वीकार करते हुए 22 अप्रैल को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की थी. फिलहाल लालू प्रसाद यादव न्यायिक हिरासत में हैं. बीमारियों के चलते नई दिल्ली स्थित एम्स में उनका इलाज चल रहा है.

LIVE TV

Trending news