Jammu & Kashmir: 3 संदिग्धों की Army को तलाश, हुलिया ऐसा कि कोई भी खा जाए धोखा
Advertisement
trendingNow1939056

Jammu & Kashmir: 3 संदिग्धों की Army को तलाश, हुलिया ऐसा कि कोई भी खा जाए धोखा

जम्मू का सांबा सेक्टर आतंकियों के निशाने पर है. सांबा सेक्टर में एक बार फिर पुलिस को 3 संदिग्ध देखे जाने की सूचना मिली है. इसके बाद से ही सेना और पुलिस के जवान पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.   

फाइल फोटो.

श्रीनगर: जम्मू डिविजन के सांबा सेक्टर (Samba Sector) में रहने वाली एक महिला ने देर रात करीब 1 बजे पुलिस को फोन कर 3 संदिग्धों के इलाके में गश्त करने की सूचना दी. महिला ने बताया कि तीनों संदिग्ध करीब 6 फीट लंबे हैं, उनकी लंबी-लंबी दाड़ी है और उनके पास हथियार होने का भी शक है.

  1. जम्मू के सांबा सेक्टर में 3 संदिग्ध दिखने की सूचना
  2. तीनों संदिग्ध 6 फीट लंबे और है लंबी दाड़ी
  3. सेना और पुलिस चला रही तलाशी अभियान 

सेना का सर्च अभियान जारी

सूचना मिलते ही पुलिस टीम और सेना के जवान सांबा सेक्टर के बन तलाब इलाके में पहुंच गए और इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक किसी भी तरह से कुछ भी संदिग्ध हाथ नहीं लगा है, और ना ही उन तीनों संदिग्धों की कुछ सूचना मिल पाई. लेकिन सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है. 

ये भी पढ़ें:- कोरोना से मौत के आंकड़े ने फिर बढ़ाई चिंता, 9 दिन बाद 1000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

पहले भी मिली थी ऐसी ही सूचना

इससे पहले गुरुवार रात सांबा जिले में ही जतवाल के गांव छन्न काना में हथियारबंद चार संदिग्ध देखे गए थे. खेत में फसल की पहरेदारी कर रहे युवक ने आधी रात पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस और एसओजी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news