जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 घुसपैठिए ढेर; 36 किलो ड्रग्स बरामद
Advertisement
trendingNow11089940

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 3 घुसपैठिए ढेर; 36 किलो ड्रग्स बरामद

Infiltrators Killed In Jammu-Kashmir: घुसपैठिए ड्रग तस्करी के लिए भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को उनका मकसद पूरा नहीं करने दिया.

मारे गए घुसपैठिए.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने बड़ी कार्रवाई की है. अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर सांबा सेक्टर (Samba Sector) में सुरक्षाबलों ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया है. मारे गए घुसपैठियों के पास से 36 किलो ड्रग्स (Drugs) भी बरामद की गई है.

  1. भारत में अवैध तरीके से दाखिल हो रहे थे घुसपैठिए
  2. घुसपैठिए कर रहे थे ड्रग्स की तस्करी
  3. सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को किया ढेर

कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी

बता दें कि बीते 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 4 आतंकियों ढेर कर दिया था. हमले में जैश कमांडर जाहिद वानी भी मार दिया गया था. इन सभी आतंकियों की मूवमेंट 19 दिसंबर को पुलवामा के पास ट्रैक की गई थी लेकिन उसके बाद सभी अंडरग्राउंड हो गए थे.

ये भी पढ़ें- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस होगी सरकारी कॉलेज के बराबर, जानें किनको मिलेगा लाभ

हमले की साजिश रच रहे थे आतंकी

जान लें कि जैश कमांडर जाहिद वानी, एक लोकल और एक पाकिस्तानी आतंकी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर हमले की साजिश रच रहा था. लेकिन वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया और सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया.

लश्कर का एक आतंकी ढेर

बीते 31 जनवरी को बडगाम में सुरक्षाबलों ने लश्कर के एक आतंकी को भी ढेर कर दिया था. बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मारा था. मारे गए आतंकी के पास से AK-56 राइफल बरामद हुई थी.

ये भी पढ़ें- अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड ढाएगी सितम, छाएगा घना कोहरा; IMD ने किया अलर्ट

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में सिक्योरिटी फोर्सेस (Security Forces) के ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) से आतंकी बौखलाहट में हैं. वो कश्मीर को अशांत करने की कोशिश करते रहते हैं लेकिन सुरक्षाबल उनके मंसूबों को नाकाम कर देते हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news