जम्‍मू-कश्‍मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Advertisement
trendingNow1347421

जम्‍मू-कश्‍मीर: हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

इनकी तलाश में हंदवाड़ा के करगुंड अननवान में सर्च ऑपरेशन जारी है. 

फाइल फोटो

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के लांगेत इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से 100 किलोमीटर दूर लांगेत में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए तलाशी अभियान के दौरान आज सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया और मुठभेड़ अभी जारी है. हंदवाड़ा में एक-दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इनकी तलाश में हंदवाड़ा के करगुंड अननवान में सर्च ऑपरेशन जारी है.

इससे पहले 14 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक जिला कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए थे. मुठभेड़ में एलईटी का जिला कमांडर वसीम शाह उर्फ उस्मान और नसीर मीर मारे गए. शाह शोपियां जिले का निवासी था जबकि मीर लिट्टर गांव का रहने वाला था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने अभियान की शुरुआत की थी.

Trending news