पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम 5 बजकर 30 मिनट से ही भारी हथियारों और 120 एमएम मोर्टार से गोलीबारी करके रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया
Trending Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से भारी गोलाबारी की गई. वहीं, भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त कर दीं. रक्षा पीआरओ के बयान के अनुसार, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक भी हताहत हुए हैं. जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों में 55 अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई भारी गोलाबारी में सेना के पांच जवान घायल हो गए और दो घर क्षतिग्रस्त हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार शाम 5 बजकर 30 मिनट से ही भारी हथियारों और 120 एमएम मोर्टार से गोलीबारी करके रिहायशी इलाकों और अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, बालाकोट, खारी करमारा, मनकोट, तरकुंडी क्षेत्रों, राजौरी में कलाल, बाबा खोरी, कलसियन, लाम और झंगर क्षेत्र और जम्मू में पल्लनवाला और लालेली उप-क्षेत्रों में छोटे, स्वचालित और भारी हथियारों से गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि अखनूर सेक्टर में पांच सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने कहा कि पुंछ के मनकोट सेक्टर में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलाबारी और गोलीबारी की गई. अधिकारियों ने कहा कि भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है.
(इनपुट भाषा से)