बारामूला में आंतकी हमला, सीआरपीएफ के 2 जवान घायल; सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow11029396

बारामूला में आंतकी हमला, सीआरपीएफ के 2 जवान घायल; सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorists' Attack In Baramulla: आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. घायलों को अस्पताल में एडमिट किया गया है, उनका इलाज जारी है.

बारामूला में आतंकियों का हमला.

बारामूला: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला (Baramulla) में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर हमला (Attack On CRPF Team) कर दिया है, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. इस हमले में दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं. चारों घायलों को आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

बता दें कि आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) की टीम पर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) किया है, जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के दो जवानों सहित एक आम नागरिक भी आ गया. ये हमला आज (बुधवार को) सुबह करीब 11 बजे हुआ.

ये भी पढ़ें- इंतजार खत्म! जानिए योगी सरकार मुफ्त में कब से बांटेगी टैबलेट और स्मार्टफोन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों की तलाश जारी है. आतंकियों ने ग्रेनेड से बारामूला के पट्टन इलाके में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया.

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में शांति और तेजी से हो रहे विकास से आतंकी बौखलाए हुए हैं इसीलिए वो इस तरह का हमला करके शांति भंग करना चाहते हैं.

(इनपुट- एएनआई)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news