जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक गश्ती दल पर आज हमला कर दिया जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया.
Trending Photos
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक गश्ती दल पर आज हमला कर दिया जिसमें सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया.
बीएसएफ ने इस हमले का जवाब दिया. बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अचानक साम्बा जिले में बीएसएफ के गश्ती दल पर गोलीबारी की.
हमले में बीएसएफ का कांस्टेबल तपन मंडल घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी. पाकिस्तानी सेना ने 31 अक्तूबर को पुंछ जिले के करमारा में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था जबकि 26 अक्तूबर को उन्होंने केरनी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन किया.