J&K: याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- उपराज्यपाल भी चाहते हैं फिर से बहाल हो 4G सेवा
Advertisement
trendingNow1719228

J&K: याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- उपराज्यपाल भी चाहते हैं फिर से बहाल हो 4G सेवा

केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह उपराज्यपाल की राय की सत्यता की पुष्टि करना चाहते हैं. जिसके बाद आज सुनवाई को टाल दी गई. अब मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 4G इंटरनेट सुविधा बहाल करने की मांग के मामले में उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने 4G इंटरनेट सेवा बहाल करने की राय व्यक्त की है. याचिकाकर्ताओं के वकील ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में यह बात कही. जिस पर केंद्र सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि वह उपराज्यपाल की राय की सत्यता की पुष्टि करना चाहते हैं. जिसके बाद आज सुनवाई को टाल दी गई. अब मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी.

इस मामले में जम्मू-कश्मीर में 4G इंटरनेट सेवा बहाल करने के मुद्दे पर हालात की समीक्षा के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जा चुका है. पिछली सुनवाई में यह जानकारी सोलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Tushar Mehta) ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी थी.

ये भी पढ़ें- धारा 370 हटने के बाद J&K के 9 जिलों को किया आतंकवाद मुक्त: जम्मू-कश्मीर DGP

इस मामले में सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के 11 मई के आदेश का उल्लंघन करने को लेकर अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की गई थी. जिसकी सुनवाई में सोलिसिटर जनरल ने कोर्ट को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पिछले आदेश के मुताबिक विशेष कमेटी का गठन किया गया है जो कि हर जिले में स्थिति का जायजा लेगी कि कहां-कहां 4G सेवा शुरू की जा सकती है और कहां नहीं. 
बता दें कि आतंकवादी गतिविधियों और राष्ट्र की सुरक्षा का हवाला देते हुए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जम्मू-कश्मीर में 4G सेवा देना घातक रहेगा.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी जिसमें कहा गया कि पढ़ाई, चिकित्सा सेवा और बिजनेस आदि के लिए 4G की सख्त जरूरत है जो कि 2G सेवा से संभव नहीं है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर में 2G सेवा ही उपलब्ध है. याचिका की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि वह विशेष कमेटी बनाए जो राज्य में लोगों की जरूरत और देश की सुरक्षा के बीच संतुलन कायम करते हुए राज्य के हर जिले में सुरक्षा व 4G की उपलब्धता पर अपनी रिपोर्ट दे. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news