पाकिस्तान ने भारत की 'जासूसी' के लिए भेजे ड्रोन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement

पाकिस्तान ने भारत की 'जासूसी' के लिए भेजे ड्रोन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

BSF के सूत्रों से मिली जानकारी कि मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पाकिस्तान की तरफ से 2 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए भारतीय सीमा में घुस आए. बीएसएफ के जवानों ने उनपर गोलीबारी की. 

फाइल फोटो.

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) ड्रोन के जरिए भारत के खिलाफ साजिश रचने की कोशिशें कर रहा है लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया. BSF के सूत्रों से मिली जानकारी कि मुताबिक शुक्रवार शाम करीब 6 बजे पाकिस्तान की तरफ से 2 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करते हुए भारतीय सीमा में घुस आए. बीएसएफ के जवानों ने उनपर गोलीबारी की. 

सूत्रों का कहना है कि ताबड़तोड़ गोलीबारी के बावजूद एक ड्रोन पाकिस्तान की ओर भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद बॉर्डर पर जवान कड़ी चौकसी बरत रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- इतना बड़ा सांप देखकर उड़ सकते हैं किसी के भी होश, जानिए क्या है सच्चाई

जानकारी के मुताबिक एक ड्रोन को सांबा सेक्टर में BOP चाक फकीरा के पास ( अंतरराष्ट्रीय सीमा से 500-700 मीटर अंदर) हवा में उड़ते देखा गया. जवानों ने ड्रोन पर करीब 80/90 छोटे हथियारों से गोलाबारी की लेकिन ड्रोन पाक की ओर भागने में सफल रहा.

दूसका ड्रोन भी सांबा सेक्टर में उड़ता पाया गया जवानों ने इसपर भी गोलीबारी की. 

Trending news