अभिजीत गंगोपाध्याय: काला कोट उतार नेता बनने चले कलकत्ता HC के पूर्व जज, 'चोगा' बदलने वालों की लंबी है लिस्ट
Justice Abhijit Gangopadhyay News: जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने कलकत्ता हाई कोर्ट के जज का पद छोड़ दिया है. वह बीजेपी के रास्ते राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. न्यायपालिका में रहने के बाद राजनीति में ताल ठोकने वाले वह पहले जज नहीं.
Written ByDeepak Verma|Last Updated: Mar 05, 2024, 05:45 PM IST
Judges Who Joined Politics: कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेज दिया है. PTI के मुताबिक, इस्तीफे की एक कॉपी सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ और HC के चीफ जस्टिस टीएस शिवगंगनम को भी भेजी गई है. सोमवार (04 मार्च 2024) को HC में जस्टिस गंगोपाध्याय का आखिरी दिन था. उन्होंने रविवार को कहा था कि वह राजनीति में उतरेंगे. इस्तीफे के कुछ घंटे बाद, जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे. BJP सदस्य बनते ही उनका नाम उन जजों की लिस्ट में जुड़ जाएगा तो राजनीति का हिस्सा बने. कई लोग जुडिशरी से पॉलिटिक्स में तो कई पॉलिटिक्स से जुडिशरी में जा चुके हैं. कुछ ऐसे भी हुए जिन्होंने मन किया तो चुनाव लड़ा, जज बने और फिर वापस राजनीति में आ गए. जस्टिस गंगोपाध्याय के बहाने आज बात उन जजों की, जिन्होंने अदालत से होते हुए सियासत में एंट्री ली.
बहारुल इस्लाम
एम सी छागला
कोका सुब्बाराव
वीआर कृष्ण अय्यर
मोहम्मद हिदायतुल्ला
के एस हेगड़े
राज्यसभा पहुंचने वाले पूर्व चीफ जस्टिस
2020 में राष्ट्रपति ने पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था. उनसे पहले केवल एक पूर्व सीजेआई ही राज्यसभा सदस्य बने थे. 1991 में सीजेआई के पद से रिटायर होने वाले जस्टिस रंगनाथ मिश्रा को कांग्रेस ने 1998 में राज्यसभा भेजा था. पूर्व चीफ जस्टिस पी सदाशिवम को सरकार ने केरल का गवर्नर बनाकर भेजा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.