Zee News Opinion Poll: क्या भारत जोड़ो यात्रा से कर्नाटक में कांग्रेस को होगा फायदा? लोगों ने अपने जवाब से किया हैरान
Karnataka Assembly Election 2023: Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इस पोल में करीब 56 हजार लोगों से उनकी राय जानी गई. 3 मार्च से 28 मार्च के बीच यह ओपिनियन पोल किया गया. इसमें मार्जिन ऑफ एरर 3 फीसदी है.
Trending Photos
)
Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक के रण का ऐलान हो गया है. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे. 13 मई को नतीजों का ऐलान होगा. इस बीच Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. इस पोल में करीब 56 हजार लोगों से उनकी राय जानी गई. 3 मार्च से 28 मार्च के बीच यह ओपिनियन पोल किया गया. इसमें मार्जिन ऑफ एरर 3 फीसदी है.ओपनियन पोल में लोगों से कई सवाल पूछे गए, जिसमें एक अहम सवाल था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को कितना फायदा होगा?