COVID-19: कर्नाटक के CM येदियुरप्पा ने किया बड़ा ऐलान, राहत कोष में दान करेंगे इतने महीने की सैलरी
Advertisement
trendingNow1661657

COVID-19: कर्नाटक के CM येदियुरप्पा ने किया बड़ा ऐलान, राहत कोष में दान करेंगे इतने महीने की सैलरी

येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के साथ-साथ आम नागरिकों से इस मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की.

कर्नाटक के सीएम बी. एस. येदियुरप्पा.

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना एक साल का अपना वेतन दान देंगे ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने में राज्य सरकार की मदद हो सके.

  1. कर्नाटक के सीएम ने एक साल की सैलरी CMRF में दान की.
  2. येदियुरप्पा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करके CMRF में दान करने को कहा
  3. येदियुरप्पा ने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों से दान देने की अपील की

बता दें कि येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों से इस मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है.

मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया, ‘‘यह बेहद मुश्किल समय है. इसीलिए यह जरूरी है कि हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें. निजी रूप से मैं एक साल का अपना वेतन सीएमआरएफ COVID-19 में दान दे रहा हूं. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप इसमें योगदान दें चाहे छोटा योगदान ही सही.’’

हालांकि इससे पहले भी येदियुरप्पा ने 25 मार्च को लोगों से राज्य सरकार की मदद के लिए दान देने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें- Zee groups Esselworld लॉकडाउन में मजदूरों, गरीबों और आदिवासियों को बांट रहा है खाना, देखिए PHOTOS

LIVE TV

Trending news