Karnataka: UCC पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम बेटियों को नहीं बनने देंगे बच्चे पैदा करने की मशीन
Advertisement
trendingNow11683749

Karnataka: UCC पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम बेटियों को नहीं बनने देंगे बच्चे पैदा करने की मशीन

Karnataka Election 2023: कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमें समान नागरिक संहिता लानी है. मुस्लिम बेटियों को बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं, डॉक्टर और इंजीनियर बनाया जाना चाहिए.

Karnataka: UCC पर हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा बयान, बोले- मुस्लिम बेटियों को नहीं बनने देंगे बच्चे पैदा करने की मशीन

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं और सभी दलों के बड़े नेता यहां पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) शनिवार को एक रोड शो के दौरान कर्नाटक की जनता को संबोधित किया और एक बार फिर उन्होंने समान नागरिक संहिता (UCC) का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें यूनिफॉर्म सिविल कोड भी बनाना है.

'मुस्लिम बेटियों को नहीं बनने देंगे बच्चे पैदा करने की मशीन'

दक्षिण कन्नड़ जिले के उजिरे, बेलथांगडी में रोड शो को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने कहा, 'हमें समान नागरिक संहिता (UCC) भी बनाना है. मुस्लिम महिलाओं और बेटियों की 4 से अधिक बार शादी की कर दी जाती है. हमें समान नागरिक संहिता लाना है. मुस्लिम बेटियों को बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं, डॉक्टर और इंजीनियर बनाया जाना चाहिए.'

सरकार आएगी तो लाएगी यूसीसी: हिमंत बिस्वा सरमा

हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक बीजेपी ने पहले ही कहा है कि इस बार अगर हमारी सरकारी आएगी तो हम समान नागरिक संहिता (UCC) लाने के लिए काम करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि इस बार भाजपा अच्छा घोषणापत्र लेकर आई है.

कर्नाटक में 10 मई को डाले जाने हैं वोट

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ 10 मई को वोट डाले जाएंगे और वोटो की गिनती 13 मई को होगी.

Trending news