करवा चौथ पर पत्नी ने कातिल पति को करवाया गिरफ्तार, कहा- मारना मत, मैंने रखा है व्रत
Advertisement
trendingNow11014171

करवा चौथ पर पत्नी ने कातिल पति को करवाया गिरफ्तार, कहा- मारना मत, मैंने रखा है व्रत

Man Surrenders After Killing Aunt: शख्स ने घर में घुसकर पहले आंटी को गोली मारी. फिर जब आवाज सुनकर उनकी बेटी वहां पहुंची तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के नजफगढ़ (Najafgarh) इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उसके पति ने आंटी को जान से मार दिया है, वो घर पर मौजूद है. उसे गिरफ्तार कर लीजिए लेकिन उसे मारिएगा नहीं. मैंने करवाचौथ का व्रत रखा है.

  1. पत्नी ने पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को बुलाया
  2. महिला ने खुद किया पुलिस को फोन
  3. पति की सलामती के लिए रखा है व्रत- महिला

कातिल पति को पकड़वाने के लिए पत्नी ने पुलिस को किया फोन

बता दें कि दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या और उनकी बेटी की हत्या की कोशिश के मामले में पुलिस ने राजीव गुलाटी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पत्नी ने खुद अपने पति के घर पर होने की सूचना दी.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री ने बॉर्डर पर रहने वाले को दिया अपना नंबर, कहा- जब चाहो कॉल कर लेना

मैंने पति के लिए रखा करवा चौथ का व्रत- आरोपी की पत्नी

दरअसल बीती रात करवाचौथ पर आरोपी की पत्नी ने राजीव गुलाटी की सलामती के लिए खुद पुलिस को फोन करके बताया कि उसका कातिल पति घर पर है और उसे सरेंडर करना है. इसके साथ ही उसने पीसीआर कॉल पर कहा कि उसके पति को मारना मत, आज करवाचौथ है. मैंने अपने पति के लिए व्रत रखा है.

शख्स को कॉलर पकड़ के लिए ले गई पुलिस

गौरतलब है कि द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ज्वाइंट सीपी के साथ गश्त कर रहे थे. सूचना मिलने के बाद वे खुद आरोपी के घर पहुंचे, फिर आरोपी को कॉलर से पकड़कर बाहर ले आए और उसको गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- पत्नी पीड़ित पति की पुलिस से गुहार- मुझे जेल में डाल दो; बीवी के साथ नहीं रहना

जान लें कि नजफगढ़ इलाके में कैलाश नाम की महिला को राजीव गुलाटी ने उन्हीं के घर पर गोली मारी थी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उस वक्त राजीव गुलाटी ने कैलाश की बेटी को भी गोली मारी, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. ये मामला दो लाख के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news