नेपाल, भूटान से लगी सीमाओं पर लगाई जाएगी लेजर फेंस
Advertisement
trendingNow1359141

नेपाल, भूटान से लगी सीमाओं पर लगाई जाएगी लेजर फेंस

ये लेजर फेंस दुर्गम भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में लगाये जाएंगे क्योंकि इन इलाकों में आम तौर पर रिहाइश नहीं होती है और तस्करी एवं अन्य आतंकी गतिविधियों की आशंका अधिक होती है.

(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली : नेपाल और भूटान से लगनी वाली खुली सीमाओं पर कुछ स्थानों पर लेजर फेंस लगाए जाएंगे. ऐसा आतंकियों की घुसपैठ और तस्करी को रोकने के उदेश्य से किया जाएगा. सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक (आपरेशन) ए के सिंह ने इस योजना का विवरण देते हुए बताया कि 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल एवं 699 किलोमीटर लंबी भारत-भूटान सीमा पर प्रायोगिक तौर पर एक-एक स्थान पर लेजर फेंस लगाये जाएंगे.

ये लेजर फेंस दुर्गम भौगोलिक स्थिति वाले क्षेत्रों में लगाये जाएंगे क्योंकि इन इलाकों में आम तौर पर रिहाइश नहीं होती है और तस्करी एवं अन्य आतंकी गतिविधियों की आशंका अधिक होती है.

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम दो स्थानों पर प्रायोगिक आधार पर यह परियोजना (लेजर फेंसिंग) शुरू कर रहे हैं. हम यह देखना चाहते हैं कि खुली सीमाओं पर इससे कोई फर्क पड़ता है या नहीं. इसका उद्देश्य ऐसे क्षेत्रों को सुरक्षित बनाना है, जहां रिहाइश नहीं है और जिसका इस्तेमाल आतंकियों और अपराधियों द्वारा किया जाता है.’’

(इनपुट - भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news