उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हुआ है और चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर फटने (Chamoli glacier break) की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है. देश-दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट के लिए हमारे Live Blog के साथ बने रहिए...
Trending Photos
राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने की घटना में 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि 6 लोग घायल हुए हैं. जबकि करीब 170 लोग लापता हैं.
एनडीआरएफ आईजी ने कहा कि विभिन्न एंजेसियां काम कर रही हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके. जो लोग सुरंग के बाहर फंसे थे उन्हें ITBP द्वारा सुरक्षित निकाला गया है. जो लोग सुरंग के अंदर फंसे हैं उन्हें बचाने का कार्य जारी है.
ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे. अभी 1 घंटे पहले तक वो लगभग 150 मीटर अंदर तक पहुंच पाए थे. ये सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है: उत्तराखंड CM
6 गांव के लोगों को अभी तक बचाया गया. बचाव कार्य अभी भी जारी है.: उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र रावत
प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं घायलो को 50-50 हजार रुपये की मिलेगी दी जाएगी. मदद.
घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा उत्तराखंड सरकार देगी. उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी घोषण कर दी है.
ITBP ने तपोवन डेम के पास टनल में फंसे 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
#UPDATE: ITBP rescues all 16 people who were trapped in the tunnel near Tapovan, Chamoli. #Uttarakhand https://t.co/vi2ZbTyB9N
— ANI (@ANI) February 7, 2021
डीजी ITBP सुरजीत सिंह देसवाल ने बताया कि ऋषिकेश से 13-14 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन डैम है, जहां पर पानी इकट्ठा हुआ है. तपोवन डैम के सुरंग में काम चल रहा था जिसमें 20-25 लोग फंसे हुए हैं. ITBP की टीम वहां बचाव कार्य कर फंसे हुए लोगों को बचाने का काम कर रही है.
There was an under constructed tunnel near Tapovan dam in Uttarakhand where around 20 workers are stranded. ITBP team deployed at site is undertaking rescue operation. We are in touch with the management team of NTPC to gather information on missing people: SS Deswal, DG, ITBP pic.twitter.com/kcroELD1lJ
— ANI (@ANI) February 7, 2021
उत्तराखंड आईटीबीपी डीजी सुरजीत सिंह देसवाल के अनुसार, अब तक 9 से 10 शव मिल चुके हैं. जबकि करीब 25-50 मजदूर लापता हैं.
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि तपोवन बांध में फंसे 16 लोगों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हरियाणा के चरखी दादरी में कहा, 'उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है, रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं. पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है. हम प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करेंगे.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'इस कठिन समय में मोदी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. NDRF, ITBP और SDRF की टीमें वहां पहुंच गई हैं, वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है. देवभूमि में जानमाल का नुकसान कम से कम हो और वहाँ की स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो यह हमारी प्राथमिकता है.'
इस कठिन समय में मोदी सरकार उत्तराखंड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
NDRF, ITBP और SDRF की टीमें वहां पहुंच गई हैं, वायुसेना को भी अलर्ट पर रखा गया है।
देवभूमि में जानमाल का नुकसान कम से कम हो और वहाँ की स्थिति यथाशीघ्र सामान्य हो यह हमारी प्राथमिकता है। pic.twitter.com/U74OHzHSWL
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021
भारतीय सेना ने उत्तराखंड सरकार और NDRF की मदद के लिए चॉपर और सैनिकों को तैनात किए है. आर्मी हेडक्वार्टर्स से भी हालात पर नजर रखी जा रही है और सेना के करीब 600 जवानों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा जा रहा है. भारतीय सेना ने ने बताया कि 4 आर्मी कॉलम्स, दो मेडिकल टीमों, एक इंजीनियरिंग टास्क फोर्स को रैणी गांव में तैनात किया गया है. इसके अलावा सेना के हेलिकॉप्टर इलाके का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से अब तक 3 लोगों की मौत की खबर है. आईटीबीपी ने बताया कि चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट (NTPC Site) से तीन शव बरामद हुए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि हादसे में बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की तीन टीमें पहुंच गई है. उन्होंने बताया, 'NDRF की 3 टीमें वहां पहुंच गई हैं, बाकी टीमें दिल्ली से रवाना होने के लिए तैयार हैं. मेरी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात हुई वो रास्ते में हैं. वायुसेना को बचाव कार्य में लगाने की पूरी तैयार कर ली है. हादसे के लिए जितनी मदद की जरूरत है वो मदद केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को देगी.'
उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद में प्रलय, देखें तबाही की भयावह तस्वीरें (यहां क्लिक करें)
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया, 'चमोली जिले के तपोवन इलाके में ग्लेशियर फटने से वहां बन रहे बांध को क्षति पहुंची है. मानवक्षति के बारे में अभी अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. पानी की तीव्रता चमोली तक आते-आते काफी कम हो गई है.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई. ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है. कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है.
चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद पानी का बहाव नंदप्रयाग थक पहुंच गया है, हालांकि राहत की बात है कि नंदप्रयाग पहुंचते-पहुंचते पानी का बहाव करीब सामान्य हो गया है. ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाइवे को ऐहतियातन बंद किया गया है.
ITBP के प्रवक्ता ने बताया, 'ITBP को सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि ऋषिगंगा के ऊपर अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और जोरों की आवाज आई. वहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे. हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं. हमाने 200 से ज़्यादा जवानों को तैनात किया है. स्थिति नियंत्रण में है.'
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे के बाद ट्वीट कर कहा, 'मैं उत्तराखंड की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा हूं. भारत उत्तराखंड के साथ खड़ा है और राष्ट्र सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता है. वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बात कर रहा हूं और एनडीआरएफ की तैनाती, बचाव और राहत कार्यों पर अपडेट ले रहा हूं.'
Am constantly monitoring the unfortunate situation in Uttarakhand. India stands with Uttarakhand and the nation prays for everyone’s safety there. Have been continuously speaking to senior authorities and getting updates on NDRF deployment, rescue work and relief operations.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की और चमोली हादसे की जानकारी ली. प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बात की. उन्होंने बचाव और राहत कार्य का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं.'
While in Assam, PM @narendramodi reviewed the situation in Uttarakhand. He spoke to CM @tsrawatbjp and other top officials. He took stock of the rescue and relief work underway. Authorities are working to provide all possible support to the affected.
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2021
उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'ग्लेशियर टूटने से चमोली जिले में आई बाढ़ में 100-150 लोगों के हताहत होने की आशंका है.'
100-150 casualties feared in the flash flood in Chamoli district: Uttarakhand Chief Secretary OM Prakash to ANI pic.twitter.com/JoR76lWEAb
— ANI (@ANI) February 7, 2021
पानी के तेज बहाव में ऋषिगंगा और धौलीगंगा प्रोजेक्ट के करीब 150 लोगों के लापता होने की खबर है. पावर प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने प्रशासन से कहा है कि करीब 150 मजदूरों का पता नहीं चल पा रहा है. बचाव टीम को लोगों को निकालने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
अमित शाह ने बताया, 'NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं. हम वहां की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं.'
NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से Airlift करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहाँ की स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं। https://t.co/BVFZJiHiWY
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, DG ITBP और DG NDRF से बात की है. सभी संबंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं. देवभूमि को हर संभव मदद दी जाएगी.'
उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री @tsrawatbjp जी, DG ITBP व DG NDRF से बात की है। सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी।
— Amit Shah (@AmitShah) February 7, 2021
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया, 'राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नजर रख रही है.'
राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है। नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है। राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है। pic.twitter.com/MoY3LX49rF
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
सैलाब चमोली तक पहुंच गया है, हालांकि बहाव पहले से काफी कम हो गया है. नदी सामान्य से सिर्फ एक मीटर ऊपर बह रही है और कुछ छोटे-छोटे बांध भी टूट गए हैं. उत्तराखंड ग्लेशियर टूटने के मामले में SDRF के 60 से ज्यादा जवानों को अलग अलग टुकड़ियों में घटनास्थल के आसपास रवाना किया गया है. (इनपुट- प्रमोद शर्मा)
चमोली हादसे के बाद उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड में बांध के टूटने से उत्पन्न हुई परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में संबंधित विभागों, अधिकारियों और SDRF को हाई-अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने गंगा नदी के किनारे स्थित सभी जनपदों के ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए हैं.'
उत्तराखंड सरकार ने चमोली हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर बताया, 'अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें. कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं.'
अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 7, 2021
उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन इलाके में एक ग्लेशियर के टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद एहतियात के तौर पर हरिद्वार समेत कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. हरिद्वार के डीएम ने खतरे को देखते हुए गंगा के किनारे के इलाकों को खाली करने का निर्देश दिया है. बता दें कि इस महीने से हरिद्वार में कुंभ की शुरुआत होने वाली है और इसकी तैयारियां चल रही हैं. (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 12059 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,08,26,363 हुई. 78 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,54,996 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,48,766 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,05,22,601 है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल (6 फरवरी 2021) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,13,68,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,95,789 सैंपल शनिवार को टेस्ट किए गए.
उत्तर प्रदेशा के गाजियाबाद में पुलिस ने 2 लोगों की हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि सरस्वती विहार में 2 महिलाओं की हत्या की सूचना मिली थी. उसी परिवार की एक परिचित महिला ने अपने पुरुष मित्र के साथ घटना को अंजाम दिया है. कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
दिल्ली के ओखला फेज-2 की संजय कॉलोनी में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है. आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज महाराष्ट्र जाएंगे और कोंकण के सिंधुदुर्ग में भाजपा के राज्य सभा सदस्य नारायण राणे की संस्था सिंधुदुर्ग शिक्षा प्रसार मंडल द्वारा निर्मित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सिंधुदुर्ग शिवसेना (Shiv Sena) का गढ़ माना जाता है. (यहां पढ़ें पूरी खबर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज (7 फरवरी) पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी यहां भारत के सबसे बड़े एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. पश्चिम बंगाल चुनावों के लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. पिछले 16 दिनों में यह उनका दूसरा बंगाल दौरा है. (पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें)
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.