Bihar Political News: बिहार में सियासी उठापटक जारी है. नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा, इस पर हर किसी की नजर है. बिहार की राजनीति का हर लेटेस्ट अपडेट यहां जानिए.
Trending Photos
Bihar Politics Latest Update: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish) का अलग कदम क्या होगा? ये सवाल बिहार की राजनीति में दिलचस्पी रखने वाला हर शख्स पूछ रहा है. अपडेट ये है कि आज बीजेपी, आरजेडी और जेडीयू तीनों की बैठक है. सब बोल रहे हैं. लेकिन नीतीश कुमार खामोश हैं. अब उनकी इस खामोशी के पीछे क्या है, आने वाला वक्त ही बताएगा. पिछले दो दिन से बिहार की जनता सियासत का फेर देख रही है. खबर ये है कि सुशासन कुमार का लालू यादव से दिल भर गया है और वो एक बार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि खुद नीतीश कुमार या उनके करीबी इसपर अपना मौन नहीं तोड़ रहे हैं. जैसे-जैसे नीतीश का मौन लंबा होता जा रहा है. लालू यादव के खेमे की बेचैनी और बीजेपी का उत्साह दोनों बढ़ता जा रहा है.
9वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश, बिहार में 'नई सरकार' का पूरा खाका तैयार
- बिहार फिर एक बार सत्तापलट का गवाह बन रहा है. नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी हो रही है और वे रविवार को बिहार में 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. सब समीकरण तैयार है बस राजभवन में शपथ लेना है. नीतीश को बीजेपी और मांझी की पार्टी समर्थन देगी.
- जेडीयू के 3, बीजेपी के 3 और हम से 1 विधायक
बताया गया है कि सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के 3, बीजेपी के 3 और हम पार्टी से 1 विधायक शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 4 से 5 के बीच होगा. इसके लिए राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण की तैयारी हो गई है.
'आगे-आगे देखिए होता है क्या' नीतीश के फैसले पर अनुराग ठाकुर का इंडिया गठबंधन पर हमला
- नीतीश अकेले नेता नहीं हैं जो इंडिया गठबंधन से नाराज बताए जा रहे हैं. ममता के भी तेवर कांग्रेस के लिए ठीक नहीं हैं. इसी बीच पीएम मोदी के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आगे-आगे देखिए होता है क्या. उन्होंने यह तब कहा जब मीडियाकर्मियों ने उनसे पूछा कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस धीरे-धीरे अलग-थलग पड़ती जा रही है. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी के नारे मोहब्बत की दुकान पर भी तीखा हमला बोला है.
- असल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिनकी मोहब्बत की दुकान में नफरत ज्यादा नजर आई, तो बिखराव होनी ही थी. जो मान-सम्मान नहीं दे पाए, जो निर्णय नहीं कर पाए, वो न्याय कहां से देंगे. पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर कि ममता बनर्जी ने भी वही तेवर दिखाए हैं जो नीतीश कुमार ने दिखाया है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा है कि अभी आगे-आगे देखिए होता है
- अनुराग ठाकुर का यह बयान इसलिए भी खास है क्योंकि बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच यह शायद पहली बार है जब मोदी सरकार के किसी मंत्री ने इस पर अप्रत्यक्ष रूप से पब्लिक में टिप्पणी की है.
#WATCH | Delhi: Union Minister Anurag Thakur says, "Those who could not do justice to their alliance parties, only hatred was visible, then disintegration was bound to happen..let's see what happens in the future." pic.twitter.com/MLi7H0Q4hc
— ANI (@ANI) January 27, 2024
BJP प्रभारी विनोद तावड़े राजभवन पहुंचे, पार्टी की बैठक के बाद क्या देंगे मैसेज
इसी बीच बीजेपी के राज्य प्रभारी विनोद तावड़े पटना राजभवन पहुंचे हैं. वे पार्टी की बैठक के बाद वहां पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि वे नई सरकार के गठन पर कुछ मैसेज लेकर पहुंचे हैं. फ़िलहाल बिहार में अब तस्वीर साफ़ होती दिख रही है.
कल शपथ ग्रहण शाम 4 से 5 के बीच होगा!
बिहार में कल शपथ ग्रहण शाम 4 से 5 के बीच होने की सम्भावना है. जानकारी के मुताबिक राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण की तैयारी हो रही है. सीएम नीतीश कुमार के साथ तीन जेडीयू, तीन बीजेपी और एक हम के विधायक शपथ ले सकते हैं.
सुशील मोदी और रेनू देवी होंगे बिहार के अगले उप मुख्यमंत्री!
कयासों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि अगली सरकार में सुशील मोदी और रेनू देवी बिहार के अगले उप मुख्यमंत्री बनेंगे. सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रदेश इकाई ने इन नामों को रिकमेंड किया है. हालांकि वैकल्पिक नाम के तौर पर तारकेश्वर प्रसाद का नाम भी रिकमेंड किया गया है.
शपथ ग्रहण स्थल का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
सीएम सचिवालय के तीन अधिकारियों ने शपथ ग्रहण स्थल का निरीक्षण किया है. बीजेपी विधायक प्रदेश कार्यालय में सुबह 9 बजे नास्ता करेंगे, सीएम के साथ NDA विधायक लंच करेंगे. नीतीश की निगाह मांझी और लालू की गतिविधि पर है. उधर कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल होगी क्योंकि 7 विधायक ही पूर्णिया पहुंचे हैं.
नीतीश आज नहीं जाएंगे राजभवन, कल देंगे इस्तीफा; फिर 9वीं बार लेंगे शपथ
बिहार में सियासी हलचल के बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि नीतीश कुमार आज राजभवन नहीं जाएंगे. बल्कि वे कल इस्तीफा देंगे. लेकिन यह लगभग तय है कि बीजेपी के साथ वे सरकार बनाने वाले हैं. वे 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे.
बिहार में गर्माई सियासत, मीसा बोलीं- All is Well, मांझी के घर पर विधायक दल की बैठक
इंडिया गठबंधन और बिहार की राजनीतिक स्थिति पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि अभी किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. कोई जानकारी नहीं है. खबरों में जो चल रहा है, वही पता चला है. जब भी हम सरकार में आते हैं, बिहार की जनता के लिए कार्य करते हैं.
#WATCH INDIA गठबंधन और बिहार की राजनीतिक स्थिति पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा, "अभी किसी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है... कोई जानकारी नहीं है। खबरों में जो चल रहा है, वही पता चला है। जब भी हम सरकार में आते हैं, बिहार की जनता के लिए कार्य करते हैं। pic.twitter.com/YVTvFwNaUt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
कल पटना आएंगे अमित शाह, शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल
बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर तस्वीर साफ होती दिख रही है. पटना में कल शपथ ग्रहण हो सकता है. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम तक पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और मौजूदा सरकार की तस्वीर बदल सकती है.
लैंड फॉर जॉब केस में लालू फैमिली की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट पर राबड़ी-मीसा को पेशी का आदेश
बिहार में सरकार को लेकर चली रही उठापटक के बीच लालू परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है. ED की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बतौर आरोपी राबड़ी देवी, मीसा भारती ,हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अन्य को समन जारी किया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को 9 फरवरी को पेश होने का दिया आदेश दिया है. ED ने इस मामले में 4751 पेज की चार्जशीट दाखिल की है.
'नीतीश कुमार आदरणीय थे, अब कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं' बोले तेजस्वी
बिहार के पटना में राजद की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं. कई चीजें उनके (नीतीश कुमार) नियंत्रण में नहीं हैं. 'महागठबंधन' में राजद के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया. मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, ''2005 से पहले बिहार में क्या था?'' मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब और भी लोग हमारे साथ हैं. जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वह नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि. 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है'.
आरजेडी की बैठक के बाद क्या बोले मनोज झा?
- उधर आरजेडी की बैठक के बाद पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बैठक बहुत अच्छी रही है. बैठक में हर मुद्दे पर बात हुई है. सभी ने लालू जी को अधिकृत किया है कि वो जो फैसला लेगें हम सबको मान्य होगा.
- हालांकि इससे पहले सुबह मनोज झा ने दावा किया था कि JDU-RJD में दरार नहीं है. सारी खबरें अफवाह हैं. नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुखिया हैं. लेकिन असहजता का निदान नीतीश कुमार के पास ही है. खबरें जो चल रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं हैं.
राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई, स्पेशल प्रोटेक्सन फोर्स की तैनाती
इस बीच हलचल के बीच पटना में राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई है और स्पेशल प्रोटेक्सन फोर्स की तैनाती हो गई है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री के लिए जो सिक्युरिटी होती है वह सुरक्षा राजभवन को दी गई है.
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक खत्म, क्या बोले सम्राट चौधरी और गिरिराज
बिहार में चल रहे सियासी उठापटक को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक ख़त्म हो गई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह निकले सम्राट ने बैठक के बाद कहा कि हम हालात पर नज़र बनाए हुए हैं. गिरिराज ने कहा हम मोदी जी के नेतृत्व में बिहार की 40 की 40 सीटें जीतने जा रहे हैं. हालांकि इसके अलावा उन्होंने बिहार में सरकार गठन पर कुछ नहीं कहा है.
नीतीश कुमार दुखी हैं-प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "RJD और कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है. ये सिर्फ अपने परिवार के लिए लड़ने वाली पार्टी है.जनता की समस्याओं से, कठिनाइयों से RJD और कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है.नीतीश कुमार दुखी हैं."
#WATCH बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "...RJD और कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचारियों की पार्टी है। ये सिर्फ अपने परिवार के लिए लड़ने वाली पार्टी है...जनता की समस्याओं से, कठिनाइयों से RJD और कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है...नीतीश कुमार दुखी हैं..." pic.twitter.com/eHuJ7f3Yof
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
टूट के डर से टेंशन में कांग्रेस
कांग्रेस के कई विधायक पूर्णिया नहीं गए. अखिलेश सिंह के करीबी के होटल में पहुंचे. जिसमें 6 विधायकों को ठहराया गया है. कांग्रेस पार्टी टूट की डर से टेंशन में है.
'कई बात बातचीत करने की कोशिश की'
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा, "...मैं औपचारिक तौर से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करने का प्रयास किया है। बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं..."
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, "...मैं औपचारिक तौर से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बार नहीं बल्कि कई बार बात करने का प्रयास किया है। बिहार के मुख्यमंत्री व्यस्त हैं..." pic.twitter.com/CiIhgI7a3i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2024
आज ही इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार
बीजेपी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर विधायको का समर्थन पत्र आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा जाएगा. समर्थन पत्र और विधायकों की संख्या के साथ आज ही शाम 7 बजे राजभवन जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. इस्तीफा देकर नए गठबंधन के साथ सरकार बनाने का आज ही पेश करेंगे दावा. कल सुबह 11.45 बजे राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी.
28 जनवरी की शाम शपथ लेंगे नीतीश कुमार
सूत्रों के मुताबिक, कल सुबह 9 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. फिर 10 बजे जेडीयू विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद 11 बजे NDA विधायकों की सीएम के साथ बैठक होगी. फिर दोपहर 12 बजे सीएम नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और इस्तीफे के साथ नई सरकार का दावा पेश करेंगे. फिर शाम 4 बजे नीतीश शपथ ग्रहण करेंगे.
नीतीश के आवास पर खत्म हुई बैठक
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है. मंत्री संजय झा, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, विजेंद्र यादव, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर और सांसद ललन सिंह आवास से बाहर निकले. माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार की नई सरकार को लेकर मंथन हुआ.
नीतीश से समर्थन वापस लेगी RJD
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव की पार्टी आरजेडी नीतीश कुमार की सरकार से अपना समर्थन वापस लेगी. इतना ही नहीं लालू यादव के मंत्री ने उनको मिली सरकारी गाड़ी भी लौटा दी है. आरजेडी राज्यपाल के पास जाकर सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने का दावा भी कर सकती है.
शाह और चिराग की बैठक खत्म
दिल्ली में चिराग पासवान के साथ अमित शाह की बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. चिराग पासवान अमित शाह के घर से निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि मीटिंग में चिराग और शाह के बीच नीतीश से गठबंधन के फैसले को लेकर मंथन हुआ.
अमित शाह के घर होने वाली है बड़ी बैठक
थोड़ी देर में अमित शाह के घर बड़ी बैठक होगी. शाह के घर चिराग पासवान पहुंच चुके हैं. जेपी नड्डा भी वहां मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में बड़ा फैसला हो सकता है. कहा जा रहा है कि चिराग पासवान को उनकी भूमिका के बारे में बताया जा सकता है.
अमित शाह और चिराग पासवान की मुलाकात
बिहार में सियासी उठापटक के बीच बिहार बीजेपी के चीफ सम्राट चौधरी, हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के घर पहुंचे हैं. वहीं, दिल्ली चिराग पासवान अमित शाह के आवास पर मिलने पहुंचे हैं. नीतीश को समर्थन देना है या नहीं इस पर बड़ा फैसला हो सकता है.
बिहार सरकार का फॉर्मूला तय
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में सरकार का फॉर्मूला तय हो गया है. आज शाम की बैठक के बाद बीजेपी, नीतीश कुमार के साथ देने का ऐलान कर सकती है. बिहार में दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं. डिप्टी सीएम के तौर पर रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों दल के तीन-तीन विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसमें बीजेपी कोटे से उपमुख्यमंत्री पद भी शामिल है. जेडीयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी होंगे. बीजेपी कोटे का नाम अंतिम समय में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दिया जाएगा. बाकी बचे मंत्रियों को बाद में शामिल कराया जाएगा.
RJD सांसद मनोज झा का बड़ा दावा
लालू यादव की पार्टी आरजेडी के सांसद मनोज झा ने दावा किया है कि JDU-RJD में दरार नहीं है. सारी खबरें अफवाह हैं. नीतीश कुमार ही महागठबंधन के मुखिया हैं. हालांकि, असहजता का निदान नीतीश कुमार के पास ही है. खबरें जो चल रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं हैं.
नीतीश को मिलेगा BJP का समर्थन पत्र
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार को आज रात तक बीजेपी का समर्थन पत्र मिल जाएगा. बीजेपी अपने विधायकों के साइन किए हुए समर्थन पत्र को नीतीश को सौंप देगी. 28 जनवरी को राजभवन में बीजेपी के सदन के नेता और पार्टी अध्यक्ष भी नीतीश के साथ मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस के 13 विधायकों के फोन बंद
सूत्रों के मुताबिक, बिहार में कांग्रेस के 19 में से 13 विधायकों के फोन बंद हैं. वे नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. हालांकि, कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने इस दावे को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अपनी विचारधारा के साथ हैं. कोई भी नीतीश के संपर्क में नहीं है.
28 जनवरी को होगी JDU के विधायकों की बैठक
खबर है कि आज शाम को होने वाली नीतीश कुमार की पार्टी की बैठक कल तक के लिए टल गई है. जेडीयू अब 28 जनवरी को सुबह 10 बजे विधायकों की बैठक करेगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के तुरंत बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन चले जाएंगे.
आसानी से पलटी नहीं मार पाएंगे नीतीश कुमार
सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव आसानी से नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता पलटने नहीं देंगे. नीतीश की नई सरकार बनने से रोकने की लालू की पूरी तैयारी है. लालू की पार्टी RJD राज्यपाल के पास बड़ी पार्टी होने का दावा करेगी. लालू, नीतीश के सामने हथियार डालने को तैयार नहीं हैं.
सियासी हलचल पर क्या है BJP की तैयारी?
बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आज बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ बैठक होनी है. ये मीटिंग दो दिन यानी आज और कल 28 जनवरी को होगी. हालांकि, बिहार की सियासी हलचल पर वे बयान देने से बचते नजर आए.
आज बक्सर दौरे पर जाएंगे नीतीश कुमार
बिहार की सियासी उठापटक के बीच सीएम नीतीश कुमार आज बक्सर जाएंगे. वहां से लौटने के बाद नीतीश कुमार शाम को JDU विधायकों और सांसदों के साथ मंथन करेंगे. नीतीश कुमार क्या फैसला लेने वाले हैं, इस पर जेडीयू की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, लालू से बढ़ चुकी उनकी दूरी जगजाहिर है.
बिहार में 'नई शर्त' पर सरकार!
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अपनी शर्तों पर समझौता करेगी. बीजेपी सभी सहयोगियों का ध्यान रखेगी. पारस, चिराग, कुशवाहा और मांझी को सम्मान मिलेगा. लव-कुश वोटों पर भी बीजेपी की नजर है. नीतीश-कुशवाहा साथ होने से बढ़त संभव है. इससे लोकसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा हो सकता है.
नई सरकार लेकिन नीतीशे कुमार!
सूत्रों के मुताबिक, 28 जनवरी को नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं और बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार शपथ ले सकते हैं. ये भी बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार में बीजेपी के 2 डिप्टी सीएम हो सकते हैं. बीजेपी और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM के साथ रणनीति पर काम होगा.
बिहार में आज बैठकों की बहार
सूत्रों के मुताबिक, आज बिहार सरकार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. दोपहर 1 बजे राबड़ी देवी के आवास पर RJD विधायकों और MLC की बैठक बुलाई गई है. वहीं, शाम 4 बजे बिहार बीजेपी की बैठक होगी. इसमें सम्राट चौधरी और विनोद तावड़े भी शामिल होंगे. इसके अलावा, शाम साढ़े 5 बजे नीतीश कुमार भी बैठक करेंगे. इसमें JDU के विधायक, पार्षद और सांसद रहेंगे.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.