LIVE: सैनी के शपथ ग्रहण में NDA का पावर शो, पवन कल्याण-ललन सिंह, CM योगी, विष्णुदेव पहुंचे, इन विधायकों का मंत्री बनना तय
Advertisement
trendingNow12475942

LIVE: सैनी के शपथ ग्रहण में NDA का पावर शो, पवन कल्याण-ललन सिंह, CM योगी, विष्णुदेव पहुंचे, इन विधायकों का मंत्री बनना तय

Haryana News: हरियाणा में आज नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक उनके साथ 12 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. पंचकुला में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. इस आयोजन में एनडीए शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप चलते रहिए इस लाइव ब्लॉग के साथ...

LIVE: सैनी के शपथ ग्रहण में NDA का पावर शो, पवन कल्याण-ललन सिंह, CM योगी, विष्णुदेव पहुंचे, इन विधायकों का मंत्री बनना तय
LIVE Blog

NDA Chief Ministers and Deputy Chief Ministers Meeting: पीएम मोदी आज एनडीए की महाबैठक लेंगे. इस दौरान महाराष्ट्र और झारखंड को जीतने की रणनीति बनाने के साथ कांग्रेस का नैरेटिव ध्वस्त करने पर भी चर्चा हो सकती है.  सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ नागरिकता क़ानून की धारा 6A की संवैधानिक वैधता पर फैसला सुनाएगी. सेक्शन 6A के मुताबिक जो बांग्लादेशी अप्रवासी 1 जनवरी 1966 से 25 मार्च 1971 तक असम आये है वो भारतीय नागरिक के तौर पर ख़ुद को रजिस्टर करा सकते हैं. हालांकि 25 मार्च 1971 के बाद असम आने वाले विदेशी भारतीय नागरिकता के लायक नहीं है. पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. करीब 25 हज़ार शिक्षकों/स्कूल कर्मियों की नौकरी रद्द करने के कलकत्ता HC के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने याचिका लगाई थी. 2016 की इन नियुक्तियों को भ्रष्टाचार के चलते कलकत्ता HC ने रद्द करते हुए शिक्षकों को वेतन (ब्याज समेत) लौटाने का फैसला सुनाया था. मैरिटल रेप को अपराध के दायरे में लाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. मौजूदा कानून के मुताबिक जबरन सम्बंध बनाने पर पत्नी अपने पति पर बलात्कार का मुकदमा नही कर सकता. 

17 October 2024
11:30 AM

 हरियाणा में नायब सरकार नायब कैबिनेट के मंत्री : सूत्र 

अनिल विज - हरियाणा BJP के दिग्गज नेता. पिछली सरकार में  कैबिनेट मंत्री. सातवीं बार विधायक बने. अंबाला से मौजूदा विधायक हैं.

मूलचंद शर्मा - पिछली सरकार में रहे मंत्री थे. बल्लभगढ़ से मौजूदा विधायक. निर्दलीय शारदा राठौड़ को हराया. 2014 में पहली बार MLA बने.

महिपाल ढांडा - हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री. पानीपत ग्रामीण से मौजूदा विधायक. 50 हजार 212 वोट से जीत मिली.

राव नरबीर सिंह - BJP सरकार में पूर्व मंत्री रहे. बादशाहपुर से मौजूदा विधायक. 1987 में पहली बार MLA बने. इस बार 60 हजार 705 वोट से जीते

श्रुति चौधरी - भिवानी की तोशाम सीट से विधायक. पूर्व CM बंसी लाल की पोती हैं. मां किरण चौधरी राज्यसभा सांसद हैं. छठी बार विधायक हैं श्रुति चौधरी

आरती राव - गुरुग्राम की अटेली से विधायक हैं. पिता राव इंद्रजीत केंद्रीय मंत्री हैं. पहली बार विधायक बनी हैं आरती

कृष्ण बेदी - जींद के नरवाना से विधायक हैं. BJP सरकार में पूर्व मंत्री रहे. विपक्षी को 11 हजार 499 वोटों से हराया

11:25 AM

सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता बरकरार रखी

उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को 4:1 के बहुमत से फैसला सुनाते हुए असम में अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने संबंधी नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि असम समझौता अवैध प्रवास की समस्या का राजनीतिक समाधान है. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा ने बहुमत से दिए गए अपने फैसले में कहा कि संसद के पास इस प्रावधान को लागू करने की विधायी क्षमता है. न्यायमूर्ति पारदीवाला ने असहमति जताते हुए धारा 6ए को असंवैधानिक करार दिया. उच्चतम न्यायालय के बहुमत के फैसले में कहा गया कि असम में प्रवेश और नागरिकता प्रदान करने के लिए 25 मार्च, 1971 तक की समय सीमा सही है. नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए पर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि किसी राज्य में विभिन्न जातीय समूहों की उपस्थिति का मतलब अनुच्छेद 29(1) का उल्लंघन कदापि नहीं है.

11:10 AM

ANI हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचे नेता पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

11:00 AM

नायब सिंह सैनी आज लेंगे CM पद की शपथ

सैनी के बाद उनके 10 मंत्री आज ले सकते हैं शपथ. संभावित मंत्रियों में अनिल विज, मूलचंद शर्मा का नाम...राव नरबीर, श्रुति चौधरी, आरती राव भी मंत्री की रेस में शामिल 

10:55 AM

 Haryana CM designate Nayab Singh Saini's swearing-in ceremony live: पंचकुला में हलचल तेज

10:50 AM

सीएम नायब सिंह सैनी शपथ ग्रहण सामारोह: 'आज माँ के चरणों में आशीर्वाद लेने आया हूँ'

मनोनीत सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, 'आज माँ के चरणों में आशीर्वाद लेने आया हूँ. हरियाणा विकास की नई उच्चाइयों पर आगे बड़े. उसके लिए माँ के पास आया हूँ. हमारी सोच है की प्रधानमंत्री मोदी की के नेतृत्व में हरियाणा विकास करे. हमारा रिजल्ट पहले से ही तैयार था. परन्तु कांग्रेस ने इसपर ब्रेक लगाई थी, जो अब ब्रेक को हटा दिया जाएगा और बिना खर्ची और पर्ची के युवाओं को रोज़गार मिलेगा'.

10:25 AM

Haryana CM Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी आज लेंगे CM पद की शपथ, अनिल विज का मंत्री बनना तय

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं. नायब सिंह सैनी लगातार दूसरी बार सीएम बनेंगे. पंचकूला में गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

10:10 AM

Haryana CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE:  नायब सैनी का विज समेत कई नेताओं को फोन

09:55 AM

Haryana CM Oath Ceremony LIVE: बिहार के मुख्यमंत्री के आने पर सस्पेंस

सूत्र - हरियाणा शपथ ग्रहण में नीतीश शामिल नही होंगे जेडीयू से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा होंगे शामिल

(इनपुट : Prashant Jha)

09:40 AM

Haryana CM Oath Ceremony LIVE:  मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह

हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर पहुंचे नेता. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai Chief Minister of Chhattisgarh) पंचकुला पहुंच चुके हैं, थोड़ी देर पहले आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ( Pawan Kalyan Deputy Chief Minister Andra Pradesh)  भी पहुंचे हैं.

08:45 AM

Haryana CM Nayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह

हरियाणा के मनोनीत सीएम नायब सिंह सैनी ने पंचकुला में कहा, 'आज वाल्मिकी जी महाराज की जयंती है मैं देश और राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं मैं हरियाणा के लोगों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों पर मेरा दिल है हरियाणा के लोगों ने पीएम मोदी और आने वाले समय में डबल इंजन सरकार पर विश्वास जताया है हमारी सरकार हरियाणा को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के साथ मजबूती से काम करेगी.'

08:30 AM

शपथ ग्रहण की पूर्व संध्या पर हरियाणा की 20 सीटों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा: याचिकाकर्ता ने दोबारा वोटिंग की मांग की

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप वाली शिकायत अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में छेड़छाड़ हुई है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news