अफगानिस्तान की मस्जिद के अंदर भीषण विस्फोट, 15 नमाजियों की मौत
उत्तरी अफगानिस्तान के बगलान प्रांत की राजधानी पुले खोमरी में इमाम जमान मस्जिद के अंदर हुए विस्फोट में कम से कम 15 नमाजियों की मौत हो गई. अफगानिस्तान की शिया और हजारा आबादी को एक बार फिर एक पूजा स्थल पर निशाना बनाया गया है.
15:59 PM
फ्रांस के स्कूल में चाकू से हमले में शिक्षक की मौत
फ्रांस के एक स्कूल में शुक्रवार को चाकू से किए गए हमले में एक शिक्षक की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डार्मैनिन के अनुसार, यह हमला उत्तरी शहर अर्रास के गैम्बेटा हाई स्कूल में हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
15:52 PM
ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, IOC का बड़ा फैसला
128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो गई है. साथ ही पांच और गेम भी शामिल किए गए हैं. IOC के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा है कि हम आईसीसी के साथ काम करेंगे. हम किसी भी देश के व्यक्तिगत क्रिकेट अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे. ICC के सहयोग से हम देखेंगे कि क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय कैसे बनाया जा सकता है. ओलंपिक कार्यक्रम आयोग की समीक्षा के बाद, आईओसी कार्यकारी बोर्ड आयोजन समिति के अतिरिक्त खेल प्रस्ताव को आईओसी सत्र में रखा गया. इस दौरान बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, क्रिकेट (टी20), फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के), और स्क्वैश भी शामिल किए गए हैं.
15:47 PM
अखिलेश का सरकार पर निशाना- एक साथ पूछे ये सिलसिलेवार सवाल
- अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों को अन्याय का सामना करना पड़ा रहा है. इसका जनता जवाब देगी. नोट बंदी के बहाने आपने किसको लाभ पहुंचाया. सुनने में आया है कोई नशीला पदार्थ गोरखपुर में पकड़ा गया है. सरकार इस बात की समीक्षा नहीं कर रही है कि किसान को धान भी खरीदना सरकार ने किसानों का धान खरीदने का अभी तक एक भी व्यवस्था नहीं किया है. आलू की फसल की सरकार ने एक भी खरीदी नहीं.
- उन्होंने कहा कि ये सरकार उद्यागोपतियों की है ये बड़े-बड़े लोगों को लाभ पहुंचा रही है बीजेपी कैसे धोखा दे रही है. इसका पर्दाफाश होना चाहिए म्यूजियम पर ताला किसने लगवाया. किसी भी सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया होगा कि किसी भी पार्टी को माल्यार्पण नहीं कर पाएं. किसी भी गरीब का इलाज नहीं हो पा रहा है डेंगू की बीमारी से गरीब लोगों को नहीं बचा पा रहे है.
- अखिलेश यादव ने कहा, बड़े-बड़े निवेश, उद्योगपति आए थे. आज वह निवेश ज़मीन पर उतरे? कहीं कारखाने, उद्योग लगे हों तो बताएं. प्रधानमंत्री जी बुंदेलखंड में गए उन्होंने वहां से मिसाइल, टैंक, गोले बनने की बात कही थी. हम कह रहे हैं कि दीवाली आ रही कम-से-कम सुतली बम ही बना दो.
14:20 PM
नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
मध्य प्रदेश चुनाव पर CEC की बैठक में खास रणनीति बनी है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन एमपी के कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होगी.
14:16 PM
Israel Palestine War: Gaza की ओर तेज़ी से बढ़ रहे इजरायल के टैंक्स, देखें EXCLUSIVE तस्वीरें
13:50 PM
Israel Palestine War: हमास को मिटा देगी इजरायली सेना ! आज आतंक का खात्मा
13:00 PM
इजरायल-हमास युद्ध पर पीएम मोदी का आया पहला बयान
12:20 PM
Israel Hamas War Ground Report: ग़ाज़ा पट्टी के पास लाए गए बंकर, जानें पल पल का अपडेट | Palestine
11:39 AM
दिल्ली में P-20 समिट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में P-20 समिट का उद्घाटन किया. जान लें कि इस सम्मेलन में G-20 देशों के संसदीय अध्यक्ष हिस्सा ले रहे हैं.
11:33 AM
दिल्ली में CEC की बैठक आज
एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक आज हो रही है. मीटिंग में राहुल गांधी भी शामिल हुए. यह मीटिंग दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर पर हो रही है.
11:02 AM
Israel Palestine War: Gaza पर आज से इजरायल के ज़मीनी हमले का पहला चरण शुरू
10:15 AM
केरल में माओवादियों की करतूत
संदिग्ध माओवादियों का एक समूह अत्याधुनिक हथियारों के साथ उत्तरी केरल जिले के एक निजी रिजॉर्ट में पहुंचा और संपदा कर्मियों के मुद्दों के बारे में मीडिया को एक बयान भेजने के लिए मैनेजर के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम 6.40 बजे थलप्पुझा थाने के अधिकार क्षेत्र में मक्कीमाला के एक रिजॉर्ट में हुई. माओवादियों की संख्या 6 थी और उन्होंने होटल के कर्मचारियों से फोन लेने पर कथित तौर पर जोर दिया.
09:30 AM
इजरायली सेना के कब्जे में Gaza पट्टी, हमास पर ताबड़तोड़ हमले शुरू !
09:05 AM
इजरायली सेना ने Hamas के आतंकियों को देखते ही ठोक दिया, सामने आया Video
08:42 AM
Operation Ajay: इजरायल से वापसी पर भारतीय नागरिकों ने ली राहत की सांस, की भारत सरकार की जमकर तारीफ
08:13 AM
Top News Today: अभी की 100 बड़ी खबरें | America | India | Israel Hamas Conflict | Palestine | GAZA
07:37 AM
जुमे की नमाज के मद्देनजर अलर्ट
यूपी में आज नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इजराइल-हमास जंग को लेकर किसी भी तरह के प्रदर्शन ना हो इसके लिए आज पूरे यूपी में नमाज को लेकर अलर्ट है. तमाम मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा.
07:14 AM
Israel Hamas War Update: स्वदेश लौटे 250 भारतीय, इजरायल में जय हिंदुस्तान
06:30 AM
Israel Hamas War Update: Gaza Patti में इजरायल का ट्रिपल अटैक..बदला लेना उतरी सेना!
06:25 AM
LIVE TV
06:24 AM
दिल्ली में आज शुरू होगी P-20 समिट
दिल्ली में जी-20 देशों के संसदीय अध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक P-20 आज से शुरू होगी. पीएम मोदी इस समिट की शुरुआत करेंगे. कनाडा की स्पीकर जी-20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुईं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.