राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पेश होने से पहले दिल्ली में सुबह हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान जो भाषा नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बोल रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल 2019 (CAB) पेश कर दिया है. इस बिल पर बहस के लिए 6 घंटे का वक्त सभापति की तरफ से रखा गया गया है. उधर, राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पेश होने से पहले दिल्ली में सुबह हुई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान जो भाषा नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बोल रहा है, वही बातें यहां के कुछ दल भी बोल रहे हैं. इसे जनता तक लेकर जाइए. पीएम मोदी ने कहा कि CAB से ऐसे लोगों को बहुत राहत मिली हैं, जिन्हें इसकी दरकार थी. हम उनकी खुशी का अंदाजा नहीं लगा सकते.
आपको बता दें कि विपक्ष ने इस बिल का विरोध तेज कर दिया है. कांग्रेस ने अपनी सभी जिला इकाइयों को देशभर में प्रदर्शन करने को कहा है तो वहीं सरकार राज्यसभा में इस बिल को पास कराने के लिए प्रतिबद्ध दिख रही है.