9 AUGUST 2024 BREAKING NEWS LIVE UPDATES: सुप्रीम कोर्ट ने आज दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुना दिया है. मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है. उन्हें 10 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है.
Trending Photos
Manish Sisodia News in Hindi: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (9 अगस्त) को जमानत दे दी है. सिसोदिया को 10 लाख रुपए का बॉन्ड भरना होगा. सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं।. वे आज जेल से बाहर आ सकते हैं. दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI ने सिसोदिया को पिछले साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद ED ने 9 मार्च को उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया था. सिसोदिया को CBI और ED केस, दोनों मामलों में जमानत मिली है.
Vinesh Phogat Case: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर आज सुनवाई होगी. भारत के मशहूर वकील हरीश साल्वे विनेश फोगाट का केस लड़ेंगे. विनेश को सिल्वर मेडल दिए जाने पर फैसला हो सकता है. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम ज़्यादा वजन हो जाने के कारण 'डिसक्वालीफाई' कर दिया गया था. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था. विनेश को लेकर इंसाफ की मांग भी की गई थी. डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की तरफ से सिल्वर मेडल के लिए अलीप की गई थी. इस मामले की कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील दायर की गई थी.
अब भारत की तरफ से देश के टॉप वकील हरीश साल्वे इस केस को लड़ेंगे. हरीश CAS में विनेश फोगाट और भारतीय ओलंपिक संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे. आज (09 अगस्त, शुक्रवार) कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में इस मामले की सुनवाई होनी है. भारतीय समय के अनुसार यह सुनवाई दोपहर 12:30 बजे से होनी है. केस का फैसला आज ही आने की उम्मीद है. अगर मामले में और सुनवाई की ज़रूरत होगी तो आगे की तारीख दी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट हिजाब पर प्रतिबंध बरकरार रखने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 9 अगस्त को सुनवाई करेगा
सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए कल कोर्ट परिसर में फिल्म 'लापता लेडीज़' की विशेष स्क्रीनिंग होगी
सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ उनकी पत्नी और रजिस्ट्री के अधिकारी भी इसके लिए आमंत्रित किये गए है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और फिल्म प्रोड्यूसर किरण राव भी मौजूद रहेंगे. स्क्रीनिंग सुप्रीम कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स के ऑडिटोरियम में होगी.
NEET PG परीक्षा होगी पोस्टपोन? CJI डीवाई चंद्रचूड़ के पास पहुंचा विवाद, शुक्रवार को होगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-पीजी) स्थगित करने के अनुरोध संबंधी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने के लिए सहमत हो गया. शुक्रवार को होगी नीट पीजी मामले पर सुनवाई होगी.
देश दुनिया की तमाम ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के साथ, नए अपडेट के लिए पेज को करते रहिए रिफ्रेश.