Advertisement
trendingPhotos2423085
photoDetails1hindi

महिला नागा साधु कैसे बनती हैं, क्‍या है इनका इतिहास? Photo में देखें जीवन

Female Naga Sadhu: भारत साधु-संतों का देश है और इनकी एक बिरादरी नग्‍न रहती है, जिन्‍हें नागा साधु कहा जाता है. जिस पर पुरुष नागा साधु होते हैं, वैसे ही महिला नागा साधु भी होती हैं. जानिए नागा साधु कैसे बनती हैं, इनका क्‍या इतिहास है और इनका जीवन कैसा होता है? 

नागा साधुओं का इतिहास

1/7
नागा साधुओं का इतिहास

भारतीय सनातन धर्म के वर्तमान स्वरूप की नींव आदिगुरू शंकराचार्य ने रखी थी. जब भारत की धन-संपदा के लालच में तमाम आक्रमणकारी भारत आ रहे थे, तब शंकराचार्य ने सनातन धर्म की स्‍थापना के लिए कई कदम उठाए थे, जिसमें से एक था देश के 4 कोनों पर 4 पीठों का निर्माण करना.  तभी उन्‍होंने अखाड़े बनाए और नागा साधु भी इनके हिस्‍से बने. 

अखाड़ों की स्‍थापना

2/7
अखाड़ों की स्‍थापना

इसके साथ ही मठों-मन्दिरों की सम्पत्ति को लूटने वालों और श्रद्धालुओं को सताने वालों का मुकाबला करने के लिए सशस्त्र शाखाओं के रूप में अखाड़ों की भी स्थापना की. इन्‍हीं में से कुछ अखाड़ों में नागा साधु भी होते हैं. 

महिला नागा साधु कैसे बनती हैं?

3/7
महिला नागा साधु कैसे बनती हैं?

इन अखाड़ों में पुरुष नागा साधु की तरह महिला नागा साधु भी होती हैं. महिला नागा साधुओं का जीवन बेहद रहस्‍यमयी और कठिन होता है. इन्‍हें कई साल तक कठिन तप करना होता है, ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए मुश्किल जीवन जीना पड़ता है. 

जीते करना पड़ता है अपना पिंडदान

4/7
जीते करना पड़ता है अपना पिंडदान

सांसारिक जीवन से पूरी तरह रिश्‍ता तोड़ने के लिए महिला नागा साधु जीते जी अपना पिंडदान तक करती हैं. अपना सिर मुंडवाती हैं. तब जाकर गुरु इन्‍हें नागा साधु बनने की दीक्षा देते हैं. 

कुंभ जैसे खास मौकों पर आते हैं नजर

5/7
कुंभ जैसे खास मौकों पर आते हैं नजर

महिला नागा साधु सामान्‍य दुनिया से दूर जंगलों, गुफाओं, पहाड़ों में रहते हैं और भगवान की भक्ति करती हैं. वे केवल कुंभ जैसे खास मौकों पर ही दुनिया के सामने आती हैं. 

क्‍या निर्वस्‍त्र रहती हैं महिला नागा साधु?

6/7
क्‍या निर्वस्‍त्र रहती हैं महिला नागा साधु?

अब ऐसे में यह प्रश्‍न आता है कि क्‍या महिला नागा साधु, पुरुष नागा साधु की तरह नग्‍न रहती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है महिला नागा साधु गेरुए रंग का एक वस्‍त्र धारण करती हैं. यह बिना सिला हुआ वस्‍त्र होता है, जिसे वे शरीर पर लपेटकर रखती हैं. 

महिला नागा साधु का कठिन जीवन

7/7
महिला नागा साधु का कठिन जीवन
महिला नागा साधुओं को दीक्षा देने से पहले हर पहलू पर आंका जाता है कि क्‍या वह आगे भी इस कठिन रास्‍ते पर चल पाएगी या नहीं.    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

ट्रेन्डिंग फोटोज़