LIVE: रक्षा मंत्री के बयान से पहले कांग्रेस का सदन से वॉकआउट, PM मोदी से जवाब की मांग
Advertisement

LIVE: रक्षा मंत्री के बयान से पहले कांग्रेस का सदन से वॉकआउट, PM मोदी से जवाब की मांग

कांग्रेस सांसदों की मांग है कि कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें.

LIVE: रक्षा मंत्री के बयान से पहले कांग्रेस का सदन से वॉकआउट, PM मोदी से जवाब की मांग

नई दिल्ली : कर्नाटक में सियासी घमासान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर विपक्ष का हंगामा लोकसभा में दूसरे दिन भी जारी है. आज सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. उन्होंने सदन में 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे लगाए. कांग्रेस सांसदों की मांग है कि कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयान पर प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें.

कांग्रेस के वॉक आउट पर बोले राजनाथ सिंह
कांग्रेस के वॉक आउट पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कांग्रेस संसदीय दल के नेता ने आश्वस्त किया था कि इस मुद्दे को उठाने की इजाजात दी जाए. सत्ता पक्ष की तरफ से जो जवाब देगा उसतकी बात सुनेंगे, वादा खिलाफी की है. लोकतंत्र चलता है विश्वनीयता के आधार पर चलता है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि बिना बात सुने ही विपक्ष के सांसदों ने वॉक आउट किया.

 

शून्य काल में रक्षा मंत्री देंगे जवाब
विपक्ष के हंगामे के बीच सरकार ने प्रस्ताव दिया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि ट्रम्प मामले पर रक्षा मंत्री शून्य काल में कांग्रेस के नोटिस पर जवाब देंगे. हालांकि सरकार के प्रस्ताव को विपक्ष लगातार खारिज कर रहा है. विपक्ष की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री प्रश्न काल में लोकसभा में रहते हैं, लेकिन अभी तक आए नहीं हैं.

देखिए LIVE TV

शशि थरूर ने दिया नोटिस
लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कश्मीर पर डोलाल्ड ट्रंप के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में बयान की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. साथ ही कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने देशभर में आदिवासियों की हत्याओं पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं राज्यसभा में बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह उत्तरी बिहार में बाढ़ का मुद्दा सदन में उठाएंगे. 

सोनिया गांधी ने की कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक
बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही से पहले यूपीए अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में सोनिया ने कर्नाटक और कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर सरकार को कैसे घेरना है, इस पर चर्चा हुई.

ऐसा क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका दौरे पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे पाकिस्तान के साथ विवाद को लेकर मध्यस्थता का आग्रह किया है.

भारत ने दावे को किया खारिज
भारत ने तत्काल ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई आग्रह नहीं किया."

Trending news