दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि ओम बिरला (Om Birla) की हालत स्थिर है और उनके सभी प्रमुख अंग एकदम सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि 19 मार्च को उनकी कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना वॉयरस (Covid-19) से संक्रमित हो गए हैं. आपको बता दें कि स्पीकर ओम बिरला की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 19 मार्च को पॉजिटिव आई थी. जिसके अगले दिन उन्हें एम्स (AIIMS) अस्पताल के कोविड सेंटर में दाखिल कराया गया था. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
दिल्ली स्थित एम्स ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि ओम बिरला की हालत स्थिर है और उनके सभी प्रमुख अंग एकदम सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं. एम्स के मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिविजन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ओम बिरला की कोरोना रिपोर्ट 19 मार्च को पॉजिटिव आई थी.
ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat ने समय से पहले पूरा किया लक्ष्य, 40 करोड़ से ज्यादा लोग करा चुके हैं इलाज
देश में कोरोना वायरस के मामले कुछ दिनों तक थमने के बाद अब फिर से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. मार्च में तो कोरोना टीकाकरण का दूसरा दौर शुरू होने के बावजूद नए मामलों में तेजी आई है. 114 दिनों बाद देश में पहली बार रिकॉर्ड 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस सामने आए हैं. वहीं 197 लोगों की वायरस के चलते बीते 24 घंटे में मौत भी हुई है.
ये भी पढ़ें- Bloody Tears In Periods: 'खून के आंसू' रोती है यह महिला, जानकर उड़े सभी के होश
LIVE TV