रोटी बनाने की मशीन के बाद अब सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर
Advertisement
trendingNow1810483

रोटी बनाने की मशीन के बाद अब सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर

जब इस पानी गर्म करने की मशीन यानी गीजर के बारे में लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ये पंजाबियों का देसी जुगाड़ है. यह पंजाब के हर घर में है. पिछले 24 दिनों से किसान भाई सर्दी में हाइवे पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. इससे उन्हें कानूनों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने में कुछ मदद मिलेगी.

फाइल फोटो।

नई दिल्ली: सिंघू बॉर्डर (Singhu Border) पर किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) में रोटी बनाने वाली मशीन, सौर पैनल तथा वाशिंग मशीनों की मौजूदगी के बीच अब पानी गर्म करने के लिए ‘मेड इन पंजाब’ देसी गीजर भी पहुंच गया है.

देसी गीजर के बारे में 52 वर्षीय मनजिंदर सिंह ने कहा, ‘यह पंजाबी जुगाड़ है. हम इसे देसी गीजर कहते हैं. पंजाब में यह हर घर में है. अब यह यहां भी हमारे पास है. हमें यह संगत ने लंगर में इस्तेमाल करने के लिए दिया है.’ लुधियाना के गुरप्रीत सिंह इस गीजर के पहुंचने से खुश हैं. 

ये भी पढ़ें:- इस राज्य में 1 जनवरी से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन क्लास भी रहेंगी जारी

वहीं, गाजियाबाद के निवासी अजय नागर इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं. पूर्व में ‘पिज्जा लंगर’ और ‘सलून सेवा’ जैसी चीजों के लिए भी सिंघू बॉर्डर पर हो रहा प्रदर्शन चर्चाओं में रहा है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान नवंबर के अंत से दिल्ली की सीमा पर डटे हैं जिनमें से अधिकतर पंजाब और हरियाणा से हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news