तेजरफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली के सोमवार की रात को पलट जाने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए
Trending Photos
नई दिल्ली: मण्डला जिले की मवई जनपद इलाके में एक तेजरफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली के सोमवार की रात को पलट जाने से उसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए.
मवई पुलिस थाना प्रभारी एस एल मारकम ने मंगलवार को बताया कि हादसे के वक्त ये लोग मड़फा गांव में आयोजित सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर सोडा गांव लौट रहे थे.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में चार लोगों नरबद, लाल सिंह, छोटू और लाल सिंह गोंड़ की मौत हो गई. इनके अलावा, 18 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को मवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल मण्डला रेफर किया गया है.
मारकम ने बताया कि इस संबंध में ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जारी है. वहीं हादसे के बाद मरने वालों के परिवार में गम का माहौल है.