mp news-मंदसौर में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी. एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या के मामले का खुलासा किया.
Trending Photos
madhya pradesh news-मंदसौर के बोलियां गांव में 29 दिसंबर को हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी महिला का प्रेमी है. हत्या के आरोपी ने बड़ी चालाकी के साथ महिला पर जंगली जानवरों के हमले किए जाने की अफवाह फैलाई थी ताकि वह पकड़ा ना जा सके. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियारों से महिला पर हमले की बात सामने आई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया.
उधारी के पैसे न चुकाने पर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
क्या है मामला
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 29 दिसंबर को बोलिया गांव में महिला का शव मिला था. बोलिया निवासी संजय ने अपनी पत्नी मांगी बाई माली की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. महिला के पति की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया, परिजनों ने गांव के ही विकेश लोहार पर हत्या की आशंका जताई थी.
आरोपी के साथ था प्रेम-प्रसंग
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर बोलिया निवासी विकेश लोहार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक महिला और उसके बीच प्रेम प्रसंग था. उसने प्रेमिका से कुछ पैसे उधार ले रखे थे जिन्हें मृतका वापस मांग रही थी. लेकिन प्रेमी के पास मृतका को देने के लिए पैसे नहीं थे.
चाकू से गोदकर की हत्या
आरोपी विकेश लोहार ने बताया कि प्रेमिका मांगी बाई माली उधारी के पैसों के लिए लगातार दबाव बना रही थी. मृतका द्वारा पैसे के लिए दबाव बनाने से परेशान होकर उसने मांगी बाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. एसपी अभिषेक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया.
यह भी पढ़े-पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, बोले-'लाड़ली बहना योजना गलत ट्रेंड, किसे दोषी कहूं'
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!