MP chunav 2023 Results Highlights: ग्वालियर-चंबल की 34 में से 18 सीट BJP और 16 कांग्रेस जीत गई है. इस बार ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि यहां मुकाबला एक तरफा नहीं रहा. यहां कई कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज चुनाव हार गए. ग्वालियर-चंबल में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना और अशोकनगर को मिलाकर कुल 8 जिले हैं, जिनमें कुल 34 विधानसभा सीटे हैं.
Trending Photos
MP Constituency Wise Winner list Highlights: ग्वालियर-चंबल की 34 में से 18 सीट BJP और 16 कांग्रेस जीत गई है. इस बार ग्वालियर-चंबल सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रहा, क्योंकि यहां मुकाबला एक तरफा नहीं रहा. यहां कई कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज चुनाव हार गए. ग्वालियर-चंबल में ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना और अशोकनगर को मिलाकर कुल 8 जिले हैं, जिनमें कुल 34 विधानसभा सीटे हैं. ग्वालियर-चंबल में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री नारायण कुशवाह जैसे कई पॉपुलर नेता चुनावी मैदान में थे.