इस्लामपुरा में लॉकडाउन के बावजूद यहां लोग एकट्ठा हो रहे थे. इन्हें को हटाने के लिए पुलिस गई थी. इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर ही चाकू से हमला कर दिया.
Trending Photos
भोपाल: तलैया थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा में पुलिस पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. शुरुआती जानकारी में बताया गया है कि चाकू लगने से 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. यह हमला लॉकडाउन के वाबजूद लगी भीड़ को हटाने के दौरान हुआ था.
दरअसल, इस्लामपुरा में लॉकडाउन के बावजूद यहां लोग एकट्ठा हो रहे थे. इन्हें को हटाने के लिए पुलिस गई थी. इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर ही चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से दो पुलिस जवान घायल हो गए हैं. इस वारदात में बदमाश शाहिद कबूतर का नाम सामने आया है. उसकी तलाश की जा रही है. इससे पहले बुधवारा इलाके में लॉकडाउन का पालन कराने गई टीम पर पानी डालने की घटना हो चुकी है.