BJP का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से, CM शिवराज सहित ये नेता होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh846866

BJP का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से, CM शिवराज सहित ये नेता होंगे शामिल, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत सुबह 11 बजे से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण वर्ग में उदघाटन और समापन सत्र सहित 7 सेशन आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व मार्गदर्शन प्रदेश करेगा. 

डिजाइन फोटो

उज्जैन: उज्जैन में बीजेपी विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज से शुरू होगा. प्रशिक्षण वर्ग के दौरान बीजेपी (BJP) का वरिष्ठ नेतृत्व अपने विधायकों से विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा करेगा. इस दौरान पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. प्रशिक्षण वर्ग में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भी रणनीति पर मंथन होगा. 

Alert: इस विभाग में निकलेगी भर्ती, शिवराज के मंत्री ने की घोषणा 

प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत सुबह 11 बजे से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण वर्ग में उदघाटन और समापन सत्र सहित 7 सेशन आयोजित किए जाएंगे. इन सत्रों में पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व मार्गदर्शन करेगा. 

 

ये नेता रहेंगे मौजूद
दो प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश सह प्रभारी विश्वेश्वर टुडू,  पंकजा मुंडे, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत जी, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

बिल्डर ने नहर पाटकर बना दिया शहर, खेतों में पानी नहीं पहुंचने पर सूख रहीं फसलें

प्रशिक्षण वर्ग को लेकर तैयारियां शुरू
प्रशिक्षण वर्ग का कार्यक्रम उज्जैन के होटल मित्तल एवेन्यु में होगा. विधायकों सहित पार्टी के अन्य नेताओं को रुकने के लिए दिक्कत न हो, इसलिए होटल के कई कमरे भी बुक किए गए हैं. साथी ही वीआइपी नेताओं की सुरक्षा के लिए 800 पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. 

CBSE ने स्कूलों को दी अनुमति, जल्द होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, नया सेशन भी होगा शुरू

इंदौर महापौर पद के लिए कांग्रेस ने की प्रत्याशी घोषणा, शिवराज के मंत्री बोले-''जमानत भी नहीं बचा पाएंगे"

WATCH LIVE TV-

Trending news