छत्तीसगढ़ में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, CM सुरक्षा से हटाए गए ये अफसर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2343682

छत्तीसगढ़ में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, CM सुरक्षा से हटाए गए ये अफसर

Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस और आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. एसपी लाल उमेंद सिंह को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है. वहीं आईएएस डोमन सिंह को बस्तर संभाग, जगदलपुर का कमिश्नर बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

 

छत्तीसगढ़ में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, CM सुरक्षा से हटाए गए ये अफसर

IPS-IAS Officers Transferred News: छत्तीसगढ़ में आज बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत तीन आईपीएस और चार आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस में मुख्यमंत्री सुरक्षा के पुलिस अधीक्षक प्रफुल ठाकुर को हटाकर माना चौथी बटालियन भेजा गया है. उनकी जगह बलरामपुर एसपी लाल उमेंद सिंह को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं राजेश अग्रवाल को बलरामपुर जिले का एसपी बनाया गया है.

fallback

 CM सुरक्षा से हटाए गए प्रफुल ठाकुर
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर को साल 2023 में एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाया गया था. मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. लेकिन अब उन्हें सीएम सुरक्षा से हटा दिया गया है. और उन्हें सेनानी, चौथी वाहिनी, छसबल माना भेजा गया है.

यह भी पढ़ें: साय कैबिनेट बैठक के निर्णय, मंडी बोर्ड का 10 प्रतिशत कृषि कल्याण को मिलेगा, अनुपूरक बजट का ड्राफ्ट मंजूर

 

4 IAS अफसरों का ट्रांसफर
प्रदेश में आईपीएस अफसरों के तबादले के बीच राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा आईएएस अधिकारी के संबंध में जारी तबादला आदेश में श्यामलाल धावड़े को छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है. डोमन सिंह को बस्तर संभाग का आयुक्त, विनीत नंदनवार को मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अभिषेक अग्रवाल को मंत्रालय में उप सचिव नियुक्त किया गया है.

fallback

इससे पहले 3 आईएएस अफसरों का तबादला
इससे पहले छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने 3 आईएएस अफसरों का तबादला किया था. इसमें कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर और आईएएस वासु जैन का नाम शामिल था, जिनकी जिम्मेदारी में बदलाव किया गया था. कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह को गृह विभाग में विशेष सचिव बनाया गया. वहीं अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर को कांकेर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई. साथ ही आईएएस वासु जैन को योजना एवं आर्थिक-सांख्यिकी विभाग का अपर सचिव बनाया गया.

यह भी पढ़ें: CM साय ने रेल मंत्री से मिलकर कर ली बड़ी डील, कई जिलों में पहली बार पहुंचेगी ट्रेन

 

 

Trending news