मुकेश नायक का कहना है कि वह पहले से ही ईश्वर की सेवा में लगे हुए हैं, आगे भी इसी रास्ते पर चलेंगे और प्रभु श्रीराम की कथा करेंगे. सनातन धर्म और संस्कृति का प्रसार करेंगे.
Trending Photos
दमोह: दमोह उप चुनाव ने मध्य प्रदेश की सियासत में गर्मी एक बार फिर बढ़ा दी है. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मुकेश नायक के भाई सतीश नायक ने भाजपा का दामन थाम लिया है. मुकेश नायक ने भी एक बयान देकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. जब उनसे कांग्रेस छोड़ने की अटकलों के बारे में पत्रकारों ने सवाल पूछा तो मुकेश नायक ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी नहीं राजनीति छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
मुकेश नायक का कहना है कि वह पहले से ही ईश्वर की सेवा में लगे हुए हैं, आगे भी इसी रास्ते पर चलेंगे और प्रभु श्रीराम की कथा करेंगे. सनातन धर्म और संस्कृति का प्रसार करेंगे. उन्होंने कहा कि राजनीति ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह अनुभव बहुत मूल्यवान है. आपको बता दें कि मुकेश नायक के भाई सतीश कांग्रेस पार्टी के पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं. मंगलवार को दमोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इसके बाद शिवराज चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मुकेश नायक के निवास पर भी गए. वहां पर सतीश नायक ने उनका स्वागत किया. पिलछे कई दिनों से मुकेश नायक के घर भाजपा के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ था. इससे अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. वह तो फिलहाल भगवा पार्टी में नहीं शामिल हुए, उनके भाई ने जरूर कमल का फूल थाम लिया है.
मुकेश नायक पुराने कांग्रेसी नेता हैं. उन्होंने यूथ कांग्रेस से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था. वह पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं. मुकेश नायक कांग्रेस सरकार में मध्य प्रदेश के खेल, शिक्षा एवं युवा मामलों के मंत्री रह चुके हैं. वह वर्तमान में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी से उनका मनमुटाव चल रहा है.
WATCH LIVE TV