Video: कांग्रेस ने उड़ाया सिंधिया का मजाक, बुरी संगत में आकर 'नॉटी' हो गए महाराज
Advertisement

Video: कांग्रेस ने उड़ाया सिंधिया का मजाक, बुरी संगत में आकर 'नॉटी' हो गए महाराज

कांग्रेस नेता और  राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि महाराज (सिंधिया) आपने यह कला कहां से सीख ली? पहले आप को यह कला नहीं आती थी, जब आप कांग्रेस में थे. लगता आप पर संगत का बुरा असर पड़ रहा है. दरअसल दिग्विजय ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सिंधिया और शिवराज मंच से एक ही रिएक्शन दे रहे हैं. 

Video: कांग्रेस ने उड़ाया सिंधिया का मजाक, बुरी संगत में आकर 'नॉटी' हो गए महाराज

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान और हाथ का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले सिंधिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और  राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हमला बोला है. अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने शिवराज और सिंधिया पर तंज कसा है. इस वीडियो में सिंधिया और शिवराज मंच से संबोधन कर रहे हैं और बैंकग्राउंड में 'त्रिमुर्ति' फिल्म का गाना- बोल भोले बोल तुझको क्या चाहिये....?? बज रहा है.

Video: कांग्रेस से BJP में आए पूर्व विधायक का मंच से कबूलनामा, हां-बिका हुआ हूं

कांग्रेस नेता और  राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि महाराज (सिंधिया) आपने यह कला कहां से सीख ली? पहले आप को यह कला नहीं आती थी, जब आप कांग्रेस में थे. लगता आप पर संगत का बुरा असर पड़ रहा है. दरअसल दिग्विजय ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सिंधिया और शिवराज मंच से एक ही रिएक्शन दे रहे हैं. 

 

वीडियो में सिंधिया कभी हाथ हिला रहे हैं, कभी हाथ बांधकर कंधा ऊंचा कर मुस्कुरा रहे हैं, कभी पतंग उड़ाने का रिएक्शन दे रहे हैं, कभी बच्चे को गोद में दुलारने का रिएक्शन दे रहे हैं और कभी पंतग के मंझे को लपेटने का रिएक्शन दे रहे हैं.

आपको बता दें कि 10 मार्च को सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद उनके समर्थक बिधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए. इससे राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद से कांग्रेस उन पर लगातार हमलावर बनी हुई है. अब तक कई मौकों पर कमलनाथ और दिग्विजय सिंधिया पर हमला कर चुके हैं.

शिवराज ने भरी सभा में मंच पर टेके घुटने, तो कमलनाथ को हुआ दर्द…ट्वीट कर लिखी ये बात  

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए वोटिंग 3 नवंबर को होगी, जबकि रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. उपचुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरा दमखम झोक दिया है. 

Watch Live TV-

Trending news