भाजपा नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जब कांग्रेस अंत की तरफ है, तो उसे राष्ट्रवाद की याद आई है.
Trending Photos
भोपालः मध्य प्रदेश में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस पार्टी अब फिर से सत्ता कब्जाने के लिए कमर कस रही है. इस कड़ी में पार्टी निकाय चुनाव पर फोकस कर रही है. बता दें कि अब कांग्रेस पार्टी भी भाजपा की तर्ज पर राष्ट्रवाद की राह पर चलने की योजना बना रही है. राष्ट्रवाद के सहारे पार्टी की अपने आप को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है.
ये है कांग्रेस का प्लान
मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में अभियान चलाकर देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 30 हजार परिवारों को जोड़ेगी. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ओर उनके परिवारों के लिए कुछ नही किया है.
कांग्रेस का कहना है कि वो ही असली राष्ट्रवादी पार्टी और अब राष्ट्रवादियों के परिवारों को जोड़ेगी. भाजपा सिर्फ राष्ट्रवाद का ढिंढोरा पीटती है.
बीजेपी ने कसा तंज
कांग्रेस के राष्ट्रवाद की राह पर चलने को लेकर बीजेपी का तंज कसा है. भाजपा नेता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि जब कांग्रेस अंत की तरफ है, तो उसे राष्ट्रवाद की याद आई है. कांग्रेस के लिए नेहरू गांधी परिवार ही सब कुछ है. राष्ट्रवाद के नाम पर कांग्रेस गुमराह करने में जुटी है. रजनीश अग्रवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आज तक एक भी स्वतंत्रतता सेनानी को सम्मान नहीं दिया है. भाजपा असली राष्ट्रवादी पार्टी है.
Watch Live TV