CAA-NRC विरोधी प्रदर्शन के बाद जबलपुर के 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh613106

CAA-NRC विरोधी प्रदर्शन के बाद जबलपुर के 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू

पुलिस के बल प्रयोग और आंसूगैस के गोले छोड़े जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर है.

CAA-NRC विरोधी प्रदर्शन के बाद जबलपुर के 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू

जबलपुर: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है.

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को भीड़ ने सड़क पर उतर कर सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किया. पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस पथराव, पुलिस के बल प्रयोग और आंसूगैस के गोले छोड़े जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर है.

जिलाधिकारी भरत यादव ने हालात पर काबू पाने के लिए चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया है. गोहलपुर और हनुमानताल थाने के पूरे क्षेत्र और आधारताल व कोतवाली थाना क्षेत्र के आंशिक हिस्से में कर्फ्यू लागू किया गया है.

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस दल गश्ती कर रहे हैं, वहीं उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन विभिन्न वर्गो से संवाद कर रहा है.

(इनपुट-आईएएनएस)

Trending news