MP: किसानों का 12 दिसंबर तक का कर्ज होगा माफ, आवदेन के लिए मिलेंगे तीन रंग के फॉर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh486129

MP: किसानों का 12 दिसंबर तक का कर्ज होगा माफ, आवदेन के लिए मिलेंगे तीन रंग के फॉर्म

मध्य प्रदेश की नई सरकार ने 12 दिसंबर 2018 तक के दो लाख रुपए के कर्ज माफ कर दिए गए हैं. पहले 31 मार्च 2018 तक के कर्जदार किसानों को इसमें शामिल किया गया था

पहले 31 मार्च 2018 तक के कर्जदार किसानों को इसमें शामिल किया गया था.

भोपाल: मध्य प्रदेश कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री फसल लोन माफी योजना’ के तहत किसानों का दो लाख रुपये तक का लोन माफ करने के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दे दी है. योजना में अब 12 दिसम्बर 2018 तक लोन लेने वाले करीब 55 लाख किसान लाभान्वित होंगे. पहले 31 मार्च 2018 तक के कर्जदार किसानों को इसमें शामिल किया गया था, जिसका भाजपा और किसानों ने विरोध किया था.

कैबिनेट बैठक के बाद मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री फसल लोन माफी योजना के तहत किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने का निर्णय लिया गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस योजना में पहले 31 मार्च 2018 तक के लोनी कृषकों को शामिल किया गया था, लेकिन अब 12 दिसम्बर 2018 तक लोन लेने वाले किसानों को भी इस दायरे में लाया गया है और वे भी इससे लाभांवित होंगे.’’ उन्होंने बताया कि किसानों को 22 फरवरी 2019 से ऋणमुक्ति प्रमाण-पत्र और किसान सम्मान-पत्र दिये जायेंगे.

पटवारी ने बताया कि एक अप्रैल 2007 को अथवा उसके बाद लोन प्रदाता संस्था से लिये गये फसल के कर्ज को इसमें शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि योजना में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल लोन प्राप्त करने वाले किसानों को अधिकतम 2 लाख की सीमा तक योजना पात्रतानुसार लाभ देने का निर्णय लिया गया.

हरे, सफेद और गुलाबी रंग के फार्म
पटवारी ने बताया, ‘‘इस योजना में लगभग 55 लाख कृषकों को लाभ मिलेगा. इसमें लघु और सीमांत 35 लाख कृषकों को प्राथमिकता से लोन माफी का लाभ मिलेगा.’’ उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत योजना के क्रियान्वयन के लिये जिम्मेदार होंगे. सूची के प्रकाशन के बाद आधार कार्ड किसानों से हरे रंग के आवेदन-पत्र और गैर आधार कार्ड किसानों से सफेद रंग के आवेदन-पत्र ग्राम पंचायत में सूची चस्पा होने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय में ऑफ लाइन प्राप्त किये जायेंगे. दोनों सूची में शामिल नहीं होने वाले किसान गुलाबी रंग के आवेदन-पत्र में आवेदन कर सकेंगे. तीनों किस्म के आवेदन-पत्र की जानकारी 26 जनवरी 2019 को ग्राम सभा की बैठक में दी जायेगी.

शिवराज का ट्वीट
इसी बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘किसान कर्जमाफी के लिए 31 मार्च 2018 तक की समयसीमा बढ़ाकर 12 दिसंबर, 2018 किया जाना हमारे संघर्षों की और किसान भाइयों की जीत है. अब मेरी मांग है कि सरकार पूरे प्रदेश में जहां-जहां पाला गिरने से फ़सलों का नुक़सान हुआ है उस की भरपाई के लिए भी तुरंत कार्रवाई करे.’’

(इनपुट-भाषा)

Trending news