क्या MP में होगा सियासी संग्राम ? राहुल गांधी ने उठाया मुद्दा, जीतू पटवारी बोले-जी-जान लगा देगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585814

क्या MP में होगा सियासी संग्राम ? राहुल गांधी ने उठाया मुद्दा, जीतू पटवारी बोले-जी-जान लगा देगी

MPPSC Exam: राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में MPPSC के एग्जाम का मुद्दा उठाया है, जिसके बाद जीतू पटवारी ने प्रदेश में प्रदर्शन करने की बात कही है. 

राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

मध्य प्रदेश में एमपीपीएससी का मुद्दा एक बार फिर गर्माता दिख रहा है. क्योंकि गुरुवार के दिन इंदौर में पिछले दिनों MPPSC ऑफिस के बाहर हुए धरना प्रदर्शन को लेकर नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के दो सदस्यों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जिसके बाद शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले को लेकर एमपी में बड़े प्रदर्शन की बात कही है. जिससे मध्य प्रदेश की राजनीति गर्माती नजर आ रही है. 

राहुल गांधी के निशाने पर एमपी सरकार 

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा 'भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है, उनका भविष्य मिटा रही है. सरकारी भर्ती में विफलता बड़ा अन्याय है, पहले तो भर्ती नहीं निकलती, भर्ती निकल जाए तो एग्जाम समय पर नहीं होते, एग्जाम हो तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं और जब युवा न्याय मांगते हैं तब उनकी आवाज को बेरहमी से कुचला जाता है. हाल ही में UP और बिहार की घटनाओं के बाद अब मध्यप्रदेश में MPPSC में हुई गड़बड़ी का विरोध कर रहे दो छात्रों को जेल में डाल दिया गया है, वो भी तब जब मुख्यमंत्री ने खुद छात्रों से मुलाकात कर उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया था. बीजेपी की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा है. छात्रों के अधिकार की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। भाजपा को देश के युवाओं के हक की आवाज़ किसी कीमत पर दबाने नहीं देंगे.'

fallback

ये भी पढ़ेंः MP में जिलाध्यक्षों के चयन में BJP कर सकती है नया प्रयोग, दिल्ली से भोपाल तक हलचल​ 

जीतू पटवारी ने कही प्रदर्शन की बात 

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद जीतू पटवारी ने इस मामले में प्रदर्शन की बात कही है. उन्होंने लिखा 'मुलाकात करके मुकर जाने वाला यह मुख्यमंत्री युवाओं का भला नहीं कर सकता! तानाशाह को सबक सिखाने के लिए युवाओं को अब मिलकर निर्णायक संघर्ष करना ही होगा! न्याय की इस लड़ाई में कांग्रेस भी जी-जान लगा देगी!' वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी राहुल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा 'मेरे प्रदेश के बच्चों घबराना नहीं है,  आदरणीय राहुल गाँधी जी, मैं व समस्त कांग्रेस आपके साथ खड़ी है. हम सब मिलकर इस निर्दयी सरकार को घुटनों पर लाएंगे.' जिससे माना जा रहा है कि इस मामले में अब कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ सकती है. 

इंदौर में दो छात्रों को पुलिस ने भेजा जेल 

दरअसल, पिछले दिनों इंदौर में MPPSC ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन हुआ था, 72 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बाद कुछ अभ्यर्थियों ने सीएम मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात की थी. इस बीच नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के दो सदस्य राधे जाट और रंजीत को जेल भेजा गया है, यह दोनों भी एमपीपीएससी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन में शामिल थे, पुलिस का कहना है वे बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे थे, इसलिए उन पर मामला दर्ज किया गया है. जिसके बाद यह मुद्दा मध्य प्रदेश में गर्माता जा रहा है. बता दें कि एमपीपीएससी में कुछ सुधार की मांगों को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन में जुटे हैं, हालांकि कुछ मांगों पर पिछले दिनों सहमति बन गई थी, लेकिन यह मुद्दा फिलहाल प्रदेश में उठा हुआ है. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP नेताओं की संगठन चाहत, कोई MP तो कोई रहा MLA अब जिलाध्यक्ष बनने की चाह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news