'बच्चों पर हुए हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा मामा, किसी भी कीमत पर नहीं': शिवराज सिंह चौहान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh493975

'बच्चों पर हुए हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा मामा, किसी भी कीमत पर नहीं': शिवराज सिंह चौहान

देर रात भीलखेड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि '7 दिन में खुजनेर की घटना को लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. इस घटना के तार सिमी से जुड़े हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

राजगढ़ः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के कार्यक्रम में फिल्मी गाने के दौरान एक वर्ग विशेष द्वारा किए गए विवाद में घायल हुए स्कूली बच्चों और पीड़ित लोगों से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की. घटना के बाद से चार दिनों से खुजनेर नगर पूरी तरह से बंद है. घटना के बाद से पूरे नगर में धारा 144 लागू है, ऐसे में शिवराज ने खुजनेर से दो किलोमीटर दूर ग्राम भीलखेड़ी में पीड़ित लोगों से मुलाकात की और जनसभा को संबोधित किया. देर रात भीलखेड़ी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि '7 दिन में खुजनेर की घटना को लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. इस घटना के तार सिमी से जुड़े हैं.'

Video में शिवराज सिंह के पीछे दिखी आडवाणी की फोटो, यूजर्स बोले- 'इतने दिनों बाद कैसे याद आ गई'

मंच पर स्कूली बच्चों से जब शिवराज मिल रहे थे और बच्चों से उस दिन की घटना की जानकारी ले रहे थे, इसी दौरान एक स्कूली छात्रा घटना बताते-बताते रोने लगी. बच्ची को रोता देख शिवराज और सभा में मौजूद लोग भी भावुक हो गए. ऐसे में शिवराज ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ''घटना के बाद खुजनेर में न ही दिग्गी आए और न ही प्रदेश के मुखिया कमलनाथ. इस पूरे मामले का असर आगामी लोकसभा चुनाव में भी दिखाई देगा और इसी को लेकर शिवराज अब कोई मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं.

शिवराज ने घटना को सुनने के लिए वहां मौजूद घटना के चश्मदीद बच्चियों को मंच पर बुलाया और अपने पास खड़ा कर माइक देते हुए बोले घटना बताओ. इस पर एक बच्ची घटना सुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री के समाने रोने लग गई. शिवराज ने बच्ची के सिर पर हाथ फेरा बच्ची ने भी रोते हुए, पूरी घटना सुनाई. जिसके बाद शिवराज ने कहा कि ''दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए मैं किसी को दोष नहीं दूंगा, लेकिन इस घटना की गहराई से जांच होना चाहिए. आखिर इस घटना के पीछे कौन है ? इस घटना से सिमी के तार जुड़े हुए लोग जो समाज में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ कर फिर अशांति का वातावरण पैदा करना चाहते हैं. क्या वह लोग आतंक फैलाकर फिर से समाज को डर और भय के साए में ले जाना चाहते हैं.'

देखिए घटना ऐसे नहीं है मैं समाज के सभी वर्गों से प्यार करता हूं भारत सबका है और हमने हमारे शासन में सब को मान और सम्मान दिया लेकिन इस तरह की घटना करने वाले ना किसी जाति के ना किसी धर्म के उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए. हम सबकी मांग है जो भी इसके पीछे है उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मुझे पता चला कि आरोपी पकड़े ही गए थे कि जमानत हो गई. कोई बात तो है, मैं भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस की बात नहीं कर रहा हूं. उन्हें शर्म आए जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. जो इस घटना पर निंदा करने के लिए एक शब्द तक नहीं बोले.''

जो लोग वंदेमातरम गायन नहीं करते हैं, क्या वे देशभक्त नहीं हैं?: कमलनाथ

उन्होंने आगे कहा कि 'प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार आई है कुछ लोग खुलकर खेल रहे हैं. गुंडागर्दी बढ़ी है. अंधेर गर्दी बढ़ी है, लेकिन सरकार सुन ले मध्य प्रदेश को आतंक के साए में हम नहीं जीने देंगे. किसी भी कीमत में नहीं और प्रशासन भी साफ सुन ले. बैलेंस का खेल नहीं चलेगा. कुछ मुकदमे इधर बना दो, कुछ उधर बना दो. घटनाएं स्पष्ट हैं मेरे बच्चों पर हमला हुआ है और उसमें सब बच्चे शामिल थे एक धर्म के नहीं थे सब बच्चे सम्मिलित थे. बच्चों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगा मामा किसी भी कीमत पर नहीं.''

Trending news